Breaking News

गायत्री हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

 

संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या

हत्या में शामिल 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

23/09/2021 मवई अयोध्या – श्री शैलेश कुमार पाण्डेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद-अयोध्या द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन तथा श्रीमान् क्षेत्राधिकारी रूदौली श्री रितेश सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में, थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 409/21 धारा 302/201 आईपीसी में घटना के समय अनावरण व घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना रूदौली पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा लगातार दबिश देकर व साक्ष्य संकलित कर घटना में 03 अभियुक्त 1.मो.अनस उर्फ मोनू पुत्र जान मोहम्मद, 2.मो.हफीज पुत्र मो0मतीन व 3.मुकेश कुमार यादव पुत्र रामचन्द्र यादव की घटना में संलिप्तता पायी गयी। घटना में शामिल अभियुक्तों को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूदौली विनोद बाबू मिश्रा के कुशल नेतृत्व में मय पुलिस टीम के मुखबिर की सूचना पर 1.मो.अनस उर्फ मोनू पुत्र जान मोहम्मद, 2.मो.हफीज पुत्र मो0मतीन व 3.मुकेश कुमार यादव पुत्र रामचन्द्र यादव को रौजागांव पुल के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी तथा यह तथ्य प्रकाश में आया की मृतका गायत्री का मो.अनस से दो-तीन वर्ष से दोस्ती थी ।

मृतका के सभी खर्चों को मो.अनस वहन करता था बाद में मृतका की शादी उसकी मर्जी से सत्यनारायण जो उड़ीसा का रहने वाला था से तय हो गयी थी लेकिन मो0 अनस उसके प्यार में पागल था जो उसे किसी भी हाल में छोङना नही चाहता था इसलिए योजना बद्ध तरीके मो0 अनस ने अपने साथियो मो.हफीज व मुकेश कुमार यादव के साथ पूर्व योजना के मृतका गायत्री को डा0अतहर अली के क्लिनिक मलिक क्लिनिक पर बुलाया जहां मुकेश कुमार यादव कम्पाउण्डर का काम करता था। मंगलवार दिन होने के कारण डा0अतहर अली नही आते थे वे लखनऊ में रहते है मुकेश कुमार द्वारा बेहोशी का इंजेक्शन देकर गायत्री को अचेत कर दिया तत्पश्चात मो0 अनस द्वारा अपने साथी मो0 हफीज व मुकेश कुमार यादव के सहयोग से गायत्री की गला दबाकर दो से तीन बजे दिन के मध्य हत्या कर दी, हत्या करने के बाद गायत्री के शव को क्लीनिक के कमरे में रखा गया शाम होने का इन्तजार किया गया शाम को 06.20 बजे से 07.00 बजे तक रोस्टर के अनुसार लाइट नही थी उसी मध्य मो0अनस अपनी बुलेट मो0सा0 UP42BC 5397 पर बीच में मृतका गायत्री को बैठाया मो0अनस बुलेट चला रहा था मुकेश कुमार यादव बुलेट पर पीछे बैठा था मृतका गायत्री के शव को मो0 कायस्थाना में रोड के किनारे फेक दिया। इस तरह से मो0 अनस द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया। घटना के अनावरण में स्वाट प्रभारी श्री रतनशर्मा अपनी टीम के साथ मौजूद रहे तथा सर्विलांस टीम के का0सौरभ सिंह व का0चन्द्रभान यादव भी मौजूद थे ।घटना के सफल अनावरण में स्वाट टीम व सर्विलांस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …