Breaking News

गुरु पूर्णिमा पर्व को लेकर आदर्श विद्या मन्दिर विद्यालय में भारत विकास परिषद द्वारा गुरूओ का वन्दन व सम्मान किया

 

रिपोर्टर – मनीष दवे

भीनमाल :– भारत विकास परिषद शाखा भीनमाल द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक विद्यालय में परिषद परिवार द्वारा गुरूओ का वन्दन व सम्मान किया गया , प्रान्तीय प्रकल्प प्रभारी अमॄतलाल डी प्रजापत ने बताया कि गुरु का जीवन मे होना विशेष मायने रखता है गुरु हमारे दुर्गुणों को हटाते है गुरु के बिना हमारा जीवन अंधकारमय होता है अंधेरे में जैसे हम कोई चीज टटोलते है नहीं मिलती है वैसे ही गुरु के बिना टटोलने वाली जिंदगी बन जाती हैं

जहाँ कुछ भी मिलने वाला नहीं है जिस व्यक्ति के जीवन में गुरु नहीं मिला उसके जीवन में दुःख ही दुख रहा गुरु हमे अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं हमे जीवन जीने का सही रास्ता बताते हैं जिस रास्ते पर चलकर जीवन को सवारा जासकता है इसलिए गुरु हमारे लिए किसी मूल्यवान वस्तु से कम नहीं है।


अध्यक्ष संजीव माथुर ने बताया की भारत विकास परिषद पूरे भारत मे हर वर्ष यह कार्यक्रम गुरुवंदन का करती आ रही है।
प्राचार्य नरेंद्र जी आचार्य ने सभी का परिचय कराया , संचालन हनुमानप्रसाद दवे ने किया ।
इस दौरान सचिव परसराम कंसारा, वित सचिव भरत अग्रवाल, अशोक धारीवाल, घेवरचंद राजपुरोहित, कमल शर्मा, जीवन कुमार बंजारा व विद्यालय परिवार की उपस्थिति रही ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अग्रवाल ने किया मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क, ग्रामीणों ने जेसीबी से फूल बरसाकर किया स्वाग

    बीगोद – भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल …