Breaking News

DGP मुकुल गोयल पहुँचे

 

अयोध्या से कामता शर्मा की खास रिपोर्ट

अयोध्या पहुंचे डीजीपी मुकुल गोयल का बयान।डीजीपी का पद संभालने के बाद अयोध्या का पहला दौरा। राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा का लिया जायजा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम।सुरक्षा को लेकर हो रहा अध्ययन। बेहतर की गुंजाइश हमेशा। सुरक्षा के लिए कमेटी बनी हुई है। समय-समय पर बैठक होती है। बैठक में जो भी निर्णय लिए गए हैं उनको फॉलो करा कर और सुरक्षा मजबूत करने की आवश्यकता।धर्मांतरण मुद्दे पर कह। धर्मांतरण को लेकर कुछ अन्य प्रदेश के लोग भी जुड़े हुए हैं। विदेश के लोग भी जुड़े हुए हैं।बहुत बड़ा रैकेट है।उसका खुलासा हुआ है।

उसमें पुलिस काफी गहराई तक जा रही है। अयोध्या जनपद में विवेचना पेंडिंग से नाराज हुए डीजीपी मुकुल गोयल। कहा 2 साल पुरानी विवेचना पेंडिंग।ये अच्छी बात नहीं।अयोध्या का बदल रहा स्वरूप।सुरक्षा की समीक्षा जरूरी। पुलिस की उपस्थिति और बढ़ाए जाने की जरूरत।जनपद में और बनेंगे थाने। सरयू नदी में लोगों को जीवन बचाने के लिए एसडीआरएफ की एक टीम अयोध्या में होगी तैनात। डीजीपी ने कमिश्नर से कहा तलाश करें एसडीआरएफ की टीम तैनात करने के लिए जमीन-मुकुल गोयल।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …