Breaking News

अब ‘प्रवासी’ घर पहुंचकर कर सकते हैं मतदान, जिलाधिकारी ने उठाया ये कदम

Ibn24×7news
महराजगंज
यूपी के महराजगंज ज‍िले के डीएम सत्येंद्र कुमार ने मतदान के लिए शानदार पहल की है। डीएम ने कलेक्ट्रेट में एक ‘स्वीप आउटरीच सेंटर’ का शुभारंभ किया है। यह ‘स्वीप आउटरीच सेंटर’ जिले के मतदाता को जो दिल्ली-मुंबई रोजी-रोटी के लिए गए हैं उनको 3 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए निमंत्रण दे रहा है। विदित रहे छठे चरण में 3 मार्च को महराजगंज में मतदान है और उसके दो हफ्ते बाद होली है। इसको देखते हुए डीएम ने जिले के करीब एक लाख दस हजार लोगों से संपर्क स्थापित कर उन्हें वोट डालने का निमंत्रण भेज रहे हैं।कलेक्ट्रेट में ‘स्वीप आउटरीच सेंटर’ का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि महराजगंज में पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत 65 प्रतिशत के आसपास रहा है। इसमें पुरुषों के मतदान प्रतिशत 55 प्रतिशत के करीब होता है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि जिले के अधिकांश लोग दिल्ली मुंबई और अन्य जगहों पर काम के सिलसिले से बाहर रहते हैं। इसी को देखते हुए ‘स्वीप आउटरीच सेंटर’ की शुरुआत की गई है। यहां से जिले के करीब एक लाख दस हजार प्रवासी मजदूरों से संपर्क स्थापित कर उन्हें विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महराजगंज जिले में 3 मार्च को मतदान होगा इसको देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और लक्ष्य है कि विधानसभा चुनाव में महराजगंज मतदान प्रतिशत के मामले में सूबे में सबसे अव्वल हो इसके लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।डीएम सत्येंद्र कुमार ने ‘स्वीप आउटरीच सेंटर’ के शुभारंभ के बाद दिल्ली में राजकुमार नाम के प्रवासी श्रमिक से फोन पर बात कर उन्हें 3 मार्च को जिले में आकर मतदान करने का निमंत्रण दिया जिसे राजकुमार ने स्वीकार किया। वहीं दूसरा फोन मुंबई में रामकरण नाम के प्रवासी से संपर्क कर उनको मतदान के लिए निमंत्रण दिया। दिनेश ने भी मतदान करने के लिए हामी भरी। स्वीप आउटरीच सेंटर में कुल बीस लोगों की ड्यूटी लगाई गई है जो एक लाख दस हजार प्रवासी लोगों से सम्पर्क कर उन्हें मतदान करने के लिए निमंत्रित करेंगे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

नामांकन के पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बहुजन समाज पार्टी से संदेश यादव ने 02 सेट में नामांकन किया

    Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया (सू0वि0) 13 मई।  लोकसभा …