Breaking News

फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी कार्यशाला का समापन

Ibn24×7news
घुघली बाजार महराजगंज
फाउंडेशन लिटरेसी एवं न्यूमैरेसी (एफएलएन ) पर आधारित ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला बीआरसी घुघली पर गुरूवार को संपन्न हुई। कार्यशाला का समापन खण्ड शिक्षा अधिकारी घुघली विनयशील मिश्र ने किया। प्रशिक्षण में विकास खंड घुघली के एआरपी रविशंकर शुक्ल, केआरपी डाॅ धनन्जय मणि त्रिपाठी व पवन पटेल शामिल हुए।

प्रशिक्षण में सामान्य अंकगणित, साक्षरता और भाषाई दक्षता के बारे में तमाम बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी विनय शील मिश्र ने कहा कि बच्चे की बुनियादी शिक्षा का भाषा और गणित ही मुख्य आधार है। इसलिए भाषा और गणित की दक्षताओं के विकास के लिए शिक्षकों की ओर से समग्र प्रयास किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत भाषा और गणित की दक्षता पर बल दिया गया है। प्रशिक्षक डाॅ धनञ्जय मणि त्रिपाठी ने कहा कि दैनिक जीवन में भाषा और गणित सबसे महत्वपूर्ण विषय है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमरेसी पर विशेष जोर दिया गया है। जिसके तहत विभिन्न भाषाई और गणितीय दक्षताओं के विकास पर चर्चा के लिए यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण से प्राप्त बिंदुओं को विद्यालय स्तर पर लागू करना चाहिए। इस अवसर पर प्रशिक्षक पवन पटेल ने भाषा के विभिन्न कौशलों पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षक रिजवान्नुल्लाह खान ने गणित की विभिन्न दक्षताओं को स्पष्ट किया और आरंभिक स्तर पर गणित के विभिन्न कौशलों की चर्चा की। अंत में ब्लॉक स्तर पर बेहतर ढंग से अध्यापकों का प्रशिक्षण संपन्न कराए जाने के संकल्प के साथ प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में अनिल कुमार सिंह, अमित सोलंकी, पूनम गुप्ता, प्रीती वर्मा, अमित कुमार, प्रमिला त्रिपाठी, हर्षिता श्रीवास्तव, विचित्र मणि, मंजूलता श्रीवास्तव, प्रियंका यादव, सविता मिश्रा व सजेन्द्र सिंह सहित कुल 40 प्रतिभागी सम्मिलित थे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – प्रथम मतदान को लेकर कॉफ़ी उत्साहित हैं प्रथम मतदाता

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 29 अप्रैल – आगामी लोकसभा चुनाव में रूदौली क्षेत्र …