Breaking News

औरतों का हक जो इस्लाम ने दिया वह किसी मजहब ने नहीं दिया- मोहतरमा ताबिंदा खानम

 

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। हर साल की तरह इस साल भी हजरत बाबा मुबारक खाँ शहीद रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर इस्लाहे मुआशरा कान्फ्रेंस (औरतों का जलसा- ए-ईद मिलादुन्नबी) सुबह 9:00 बजे से शुरू किया गया जिसकी अध्यक्षता मोहतरमा असनीया फातमा ने किया मुख्य अतिथि के रूप में मोहतरमा अरीना बेग मौजूद थी प्रोग्राम का आगाज मोहतरमा खुशी बरकाती के तिलावते कलाम पाक से शुरू हुआ । कार्यक्रम का सफल संचालन मोहतरमा शोएबा अनीस ने किया। इस अवसर पर इसलाहे मुआशरा कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए गाजिया खानम ने कहा तालीम हासिल करना हर समाज को बहुत जरूरी है तालीम से हमारे देश, प्रदेश व शहर वासियों की पहचान है।

मोहतरमा शाहिस्ता बलियावी ने कहा नबी की तालीम और मोहब्बत को आम करें नबी की तालीम ही इस्लाम की सच्चाई का नाम है मोहतरमा तबिंदा खानम ने कहा औरतों का हक जो इस्लाम में दिया है और किसी मजहब में नहीं दिया औरत से ही घर संवरता है मोहतरमा नुसरत सोवानी ने कहा बच्चों की अच्छी परवरिश करें और उनको डॉक्टर इंजीनियर बना कर हमारे मुल्क का नाम रोशन करें मुख्य अतिथि मोहतरमा अरिना बेग ने कहा दरगाह मुबारक मुबारक खान शहीद के आस्ताने पर जो औरतों का प्रोग्राम हुआ ऐसे ही प्रोग्राम शहर के सभी जगहों पर होना चाहिए जिससे समाज में एक अच्छा पैगाम जाए। कार्यक्रम के अंत में मुल्क में अमन व आमान की दुआ की गई इस अवसर पर मोहतरमा अजीमुन निशा बरकाती , निकहत फात्मा, नुसरत जहां, नीलू तबस्सुम, हनी साहिबा, साबरा बेगम, शहजादी रहमान, शगुफ्ता रहमान, हसीबुन निशा, सीमा परवीन , आसमा निशा, निदा फातिमा सहित सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

सागर पब्लिक इन्टर कालेज में बोर्ड परीक्षा के टापर को साईकिल देकर सम्मानित किया गया

IBN TEAM   सागर पब्लिक इन्टर कालेज हाजीपुर निंदुरा बाराबंकी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की …