Breaking News

समाजवादी पार्टी की आवश्यक बैठक संपन्न

कमलेश तिवारी सहित चार कार्यकर्ता सपा में हुए शामिल

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। विधानसभा पिपराइच अंतर्गत खझवाँ चौराहे पर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष बाबूराम यादव फौजी की अध्यक्षता में पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ एक आवश्यक बैठक की गई। बैठक के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवाहन पर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव तथा ब्लाक प्रमुख के चुनाव में भाजपा द्वारा की गई धांधली के कारण हुए लोकतंत्र की हत्या के विरुद्ध 15 जुलाई को रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल से संबंधित ज्ञापन जिले के उच्च अधिकारियों को दिया जाएगा जिसके संबंध में रणनीति बनाई गई। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं को समाजवादी पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण कराई गई। बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव अखिलेश यादव ने पिपराइच विधानसभा अध्यक्ष को अवगत कराते हुए कहा कि इस बैठक में हमारे जो भी कार्यकर्ता किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो पाए हैं उनको मोबाइल फोन के जरिए आगामी 15 जुलाई को होने वाली रैली के बारे में अवगत कराएं तथा जो रणनीति बनाई गई है उसके बारे में बताएं। इसी कड़ी में पिपराइच विधानसभा के वरिष्ठ सपा नेता देवेंद्र भूषण निषाद ने कहा कि हम सभी समाजवादी 15 जुलाई को एक साथ मिलकर रैली निकालेंगे और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देशों का पालन करेंगे। इसके लिए हमें चाहे लाठी खाना पड़े या फिर जेल जाना पड़े। बैठक की अध्यक्षता कर रहे बाबू राम यादव फौजी ने कहा कि हमारे पिपराइच विधानसभा के जो भी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण बैठक में उपस्थित हैं वह सभी लोग शुक्रवार को समय से पार्टी कार्यालय पर पहुंचकर रैली को सफल बनाने का कार्य करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि इस अवसर पर कमलेश तिवारी, फिरोज सहित चार कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की है। जिससे पार्टी को और मजबूती मिली है। इस अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता दीपक अग्रवाल, महेंद्र तिवारी, शेरू खान,वीरेंद्र गुप्ता, रघुवर यादव, बेचू लाल साहनी, विनय यादव, सद्दाम हुसैन,कमलेश यादव, विकास तिवारी, अंबरीश निषाद, जय करण यादव, कमलेश तिवारी, फिरोज, चंदन यादव, दिनेश गुप्ता, राघवेंद्र यादव, नौशाद अली सहित आदि लोग मौजूद रहे।

About IBN NEWS

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …