Breaking News

नगर परिषद बनगवाँ ने विशेष सफाई अभियान चलाया

 

ब्यूरो रिपोर्ट तीरथ पनिका IBN NEWS अनूपपुर मध्यप्रदेश

अनूपपुर जिले के नवीन नगर परिषद बनगवाँ (राजनगर) में नगर सेवा अभियान 31 मई से प्रारंभ हो गया है। संभाग आयुक्त शहडोल राजीव शर्मा द्वारा संपूर्ण संभाग मे नगर सेवा अभियान चलाया गया हैं। जो कि 15 जून तक चलेगा। संभागायुक्त के निर्देशानुसार मुख्य नगरपालिका अधिकारी (बनगवाँ) राजनगर राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा ने नगर परिषद क्षेत्र में इस अभियान को 31 मई से प्रारंभ कर दिया है। जिसके तहत नगर के सभी सार्वजनिक स्थलों पर साफ सफाई, सड़को कि साफ सफाई, छोटी, बड़ी, नालिया, बड़े – बड़े नाले, तालाब, कुआँ, पानी भराव वाले जगहो का समतलीकरण, कचरा को कचरा गाड़ी के माध्यम से मोहल्लों से हटाया जा रहा है।

सभी गली मोहल्लों में प्रेशर पाइप के द्वारा सैनिटाइजर कराया जा रहा है। जल संवर्धन के तहत तालाबो की भी सफाई की गई है। वहां से निकला हुआ कचडा ट्रैक्टर के माध्यम से हटवाया गया है। जल संवर्धन के तहत वार्ड नंबर बारह खपड़ा सफाई में कुआँ की साफ सफाई कराकर उसका मरम्मत कराया गया है। अन्य वार्डों के कुओ को चिन्हित कर उनकी साफ सफाई कराई जा रही हैं।

नगर वासियों के शिकायतों का मौके स्थल पर ही निराकरण किया जा रहा है। अन्य आवश्यक सभी कार्य किए जा रहे है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा द्वारा प्रतिदिन नगर परिषद द्वारा गठित टीम के साथ भ्रमण किया जा रहा है। गुरुवार को वार्ड नंबर पाँच में भ्रमण कर वाडो का निरीक्षण किया। कर्मचारियों को शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए। वर्तमान समय में वार्ड नंबर चार मे बडे़ नाले में जेसीबी द्वारा सफाई अभियान प्रारंभ है। जिससे अब नगर वासियों के घरों में बरसात के दिनों में पानी नहीं घुसेगा।

बाजार दफाई, जोडा – तालाब के किनारे के नाले को भी साफ किया गया है। उस नाले की चौड़ाई भी बढा दी गई है। जिससे बरसात के समय में पानी उसी नाले में आराम से बह कर चला जायेगा। इस नगर सेवा अभियान में नगर परिषद क्षेत्र के कर्मचारियों ने तत्परता के साथ इस कार्य के बेड़ा को उठाया हैं। जिसमें मुख्य रुप से नगर परिषद क्षेत्र (बनगवाँ) के कर्मचारी राजेश कुमार मिश्रा, सत्यम साहू, गिरधारी प्रजापति, नीरज कुमार शर्मा, इमरान खान बंटी, वीरेंद्र सिंह बाबा, संदीप सोनी, चेतन कुशवाहा, प्रमोद कुमार, जय कुमार ठाकुर, वालेटियर सहयोग कर रहे हैं।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार लुकवासा के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी

शिवपुरी, 10 अक्टूबर 2022/ म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी श्री एम.बी.ओझा द्वारा ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता …