Breaking News

सेंट जोसेफ सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल सिसवा में मेधावी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों का हुआ सम्मान

Ibn24×7news
सिसवा बाजार महराजगंज
नगर पालिका परिषद के स्थानीय विद्यालय सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज अभिभावक सम्मेलन ,पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ। बताते चलें कि कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के चेयरमैन ओए जोसेफ ,प्रबंधक श्रीमती बिंसी जोसेफ ,अभिभावक बागेश्वरी मिश्र , अनिल अग्रवाल गिरधारी केडिया, प्रधानाचार्य बैजू चेरियन,उप प्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह, ग्राउंड फ्लोर इंचार्ज प्रेम सागर चौबे, टीचर सेक्रेटरी धनंजय मिश्र ,मिडिल फ्लोर इंचार्ज,अंग्रेजी प्रवक्ता फणीन्द्र कुमार मिश्र व हिंदी प्रवक्ता अरुण कुमार श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

इसी तारतम्य में कक्षा दसवीं में जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली विद्यालय की छात्रा जान्हवी मिश्रा एवं उसके पिता बागेश्वरी मिश्रा जी को सम्मानित किया गया। जान्हवी मिश्रा ने अभिभावक व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

पुरस्कार एवं सम्मान पाने वाले बच्चों में कक्षा दसवीं के जान्हवी मिश्रा 97.4%, आन्या केडिया96.2, अंकित अग्रवाल96%,अंकित गुप्ता95.2, इशिका अग्रवाल 95%, कृष्णा यादव 95%, अश्वनी पटेल 94.4%,श्वेता पांडेय 93.6%,यस दुबे 95.2%,उत्कर्ष कुशवाहा 92.4%,अंश यादव92%,जानवी जासवाल92%, सुधांशु गौर92.4%, विशाल पांडे 91%,दीपेश जायसवाल 90.2%,संस्कृति मिश्रा 90.6%,आदर्श गुप्ता 90.4%,नवनीत यादव 90.2 व श्रेया गुप्ता 90% तथा कक्षा बारहवी के अकरमुल्लाह 93.2%, अनामिका कुशवाहा93.2%,अर्पिता93% ,हर्ष श्रीवास्तव91.6%, एवं तनु सोनी ने 88.4% प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया।इस अवसर विद्यालय चेयरमैन ओ०ए०जोसफ ने कहा कि बच्चों के नैतिक व शैक्षणिक विकास के स्तर पर आज शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों को भी ध्यान देने की आवश्यकता है।

आगे उन्होंने बताया कि जिले में टाप टेन में स्थान पाने वाले सर्वाधिक बच्चे इसी विद्यालय के है जो इस विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के लिए प्रेरणा का विषय है। प्रधानाचार्य बैजु चेरियन ने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के किए अर्जुन जैसी एकाग्रता की आवश्यकता है। विद्यालय की प्रवन्धक श्रीमति विंसी जोसफ ने अभिभावकों का आभार व्यक्त किया ।

इसी संदर्भ में हिंदी प्रवक्ता अरुण कुमार श्रीवासतव ने कहा कि हमे संस्कारो को सीखने के लिए एक बार ‘मानस’की तरफ उन्मुख होना चाहिए जो सदाचारों का भंडार है। हमें जीवन में सफल होने के लिए माता-पिता एवं शिक्षको के आशीर्वाद और उनके प्रयासों को भूलना नहीं चाहिए।अर्थात कहने का तात्पर्य यह है, गुरू, शिक्षक, यदि दंडित भी करता है तो किसी बैर भाव से नहीं अपितु अंदर से प्यार करते हुए बाहर से एक दंड का दिखावा करता है ताकि बच्चों का विकास बाधित न हो। इस बाबत अंग्रेजी प्रवक्ता फणीन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि सभी बच्चों के साथ ही अभिभावकों को भी यह समझने की आवश्यकता है जिससे समाज में एक स्वस्थ ,कर्तव्यनिष्ठ, कर्मठ व सत्यप्रेमी नागरिकों का निर्माण संभव हो सके एवं गिरता सामाजिक स्तर सुधर सके। इस अवसर पर ऑफिस इंचार्ज भुनेश्वर मिश्र ,अनिल पांडे, अजय वर्मा, पुंडरीक गुप्ता, सतीश त्रिपाठी, नितेश श्रीवास्तव,मेलविन सर्, मनीष श्रीवास्तव,थॉमस सर्, गंगा दुबे, रिंकु मारिया,सिनसी पीटर ,आशा सुकुमारन,राजकुमार सिंह व संतोष तिवारी सहित सभी अध्यापक /अध्यापिकाएं तथा सैकड़ो की संख्या में अभिभावक गण मौजूद रहे।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया – अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी द्वारा  विद्यालयों एवं पोलिंग बूथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण किया गया।आज दिनांक 26.04.2024 को

Ibn news Team DEORIA प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26.04.2024 जनपद देवरिया। अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी …