Breaking News

शिवपुरी पुलिस द्वारा रोड़ सेफ्टी हेतु लोगों को जागरुक करने एवं चोरी के वाहनों की बरामदगी हेतु थाना स्तर पर की जा रही है वाहन चैकिंग ।

 

शिवपुरी पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन मे शिवपुरी पुलिस द्वारा यातायात नियमों के प्रचार प्रसार तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता

बढ़ाने के लिए पुलिस द्वारा वाह चैकिंग लगाकर लोगों को समझाइस दी जा रही है, वाहन चैकिंग के माध्यम से पुलिस का यह भी प्रयास है कि जो वाहन पूर्व मे चोरी गये हैं उन्हें भी बरामद किया जा सके ।

जिसके चलते आज दिनांक को शिवपुरी पुलिस द्वारा सभी थाना स्तर पर लोगों को गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहनने व यातायात नियमों के पालन करने के लिये जागरुक किया जा रहा है एवं चालानी कार्यवाही भी की जा रही है, कार्यवाही करते हुये यातायात थाना

शिवपुरी द्वारा शिवपुरी मे जगह-जगह पर चैकिंग पाइंट लगाये गये एवं यातायत नियमों का पालन नहीं करने बालों पर चालानी कार्यवाही की गई, इसी तरह थाना सुभाषपुरा द्वारा ग्राम खांदी के पास वाहन चैकिंग लगाकर चालानी कार्यवाही की गई है। थाना स्तर पर गाड़ी चलाते बक्त हेलमेट की अनिवार्यता के लिये लोगों को जागरुक किया जा रहा है साथ ही चालानी कार्यवाही भी की जा रही है ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार लुकवासा के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी

शिवपुरी, 10 अक्टूबर 2022/ म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी श्री एम.बी.ओझा द्वारा ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता …