Breaking News

मवई अयोध्या – जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर धूम धाम से निकला जुलूस ए मोहम्मदी

 

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

मोहम्मद साहब ने लोगों को इंसानियत का दर्स दिया – मौलाना कामिल हुसैन नदवी

अयोध्या – ब्लॉक मवई अंतर्गत जश्ने ईद मिलादुन्नबी परंपरागत तरीके से मनाया गया,गांवों के गली मोहल्लों से निकले जुलूस ए मोहम्मदी का जगह जगह लोगों ने इस्तकबाल किया।

ग्राम नेवरा में मदरसा आएशा लिल बनात के बच्चों व बुजुर्गो ने जुलूस ए मोहम्मदी में शिरकत करते हुए आगे आगे चलते नजर आ रहे थे। मदरसा आएशा लिल बनात का जुलूस मोहल्ला कटरा,मैदान होते हुए अंसारी मोहल्ला से गुजरता हुआ सडवा पहुंचा,इस जुलूस ए मोहम्मदी में बच्चों व बुजुर्गो द्वारा सरकार की आमद मरहबा,के नारे लगाए जा रहे थे। जो अल्लाह और प्यारे नबी की शान में नारे बुलंद करते हुए चले जा रहे थे।

जब कि मदरसे के बच्चों के हाथों में तालिमात लिखे बैनर व नारे तकबीर अल्लाहु अकबर,हमारे नबी रहमत ए आलम जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। जामा मस्जिद नेवरा के परिसर से खिताब करते हुए मौलाना कामिल हुसैन नदवी ने कहा कि आज का दिन बेहद मुबारक दिन है।

आज के दिन ही हजरत मोहम्मद साहब दुनिया में ऐसे वक्त तशरीफ लाए जब यहां जहालत का अंधेरा था,इंसानियत सिसक रही थी। आपने अपने नूर से दुनिया को रौशन किया। और लोगों को इंसानियत का दर्स दिया। उन्होंने कहा कि बारह रवी उल अव्वल तारीख पीर के दिन सुबह के सुहाने वक्त तशरीफ लाए पैगंबर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब ने दुनिया वालो को हक व सच्चाई और ईमानदारी का पैगाम दिया।

उन्होंने कहा कि मोहम्मद साहब के बताए हुए पैगाम पर चलकर ही दुनिया व अखीरत में कामयाबी मिल सकती है। इस मौके पर मौजूद लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी। ब्लॉक मवई अंतर्गत ग्राम संडवा, कोंडरा,बसोढी,मवई,आदि गांवों में भी जुलूसे मोहम्मदी धूम धाम से निकाला गया, जुलूस ए मोहम्मदी में शिरकत करने वालो में समाजसेवी दानिश हुसैन,हाफिज अशफ़ाक,बाबा जुबेर, वजाहत हुसैन,पूर्व प्रधान कदीर खां,वसीम सिद्दीकी,अबू तालिब,हाफिज यूसुफ,हाफिज मुन्ना, ऐश मोहम्मद,हाफिज हंजला, आफताब खां,शिफात खां, लियाकत अंसारी, मुन्ना अंसारी,सुलेमान अंसारी,सूफियान, असगर अली,वकील, मुद्दे अंसारी,आदि सैकडो लोग मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …