मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
लोक कल्याण के लिए की प्रार्थना
अयोध्या – रूदौली विधानसभा के भाजपा विधायक रामचन्द्र यादव ने रविवार को मां कामाख्या भवानी मंदिर पर शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन पहुंचकर माथा टेका उसके बाद दर्शन पूजन किया लोक कल्याण की कामना की फिर,विधायक ने कहा कि हर वर्ष भाति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से मां का दरबार सजा हुआ है आप सब भक्त भारी संख्या में आए और मां का दर्शन प्राप्त करें,उसके बाद मां कामाख्या के धाम में लगी दुकानों का जायजा लिया और भक्तों को किसी प्रकार से कोई कठिनाइयों का सामना न करना पड़े इसके लिए विधायक रामचंद्र ने पुन: एक बार मंदिर परिसर का निरीक्षण किया,फिर मां कामाख्या भवानी गेटहाउस,पर लगाई जन चौपाल रूदौली विधानसभा वासियों की,समस्याएं सुनी और मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया!