Breaking News

मवई अयोध्या – सपना पाली क्लीनिक के तत्वाधान में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

अयोध्या – सपना पाली क्लीनिक के तत्वाधान में नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया
कैंप का शुभारंभ डॉ पवन कुमार के द्वारा संचालित किया गया।
कैम्प का आयोजन रूदौली नर्सिंग होम के डॉ मंगल सिंह व समस्त स्टाप के द्वारा किया गया। डॉ मंगल सिंह ने कहा कि हमारी संस्था लगातार 10 दिनों से अलग अलग जगहों पर कैम्प लगाकर चेचक की दवा निशुल्क पिलाई जा रही हैं।

हमारी टीम पूरे क्षेत्र व विशेषकर रुदौली में हर आपदा के समय बढ़-चढ़कर कार्य करती रहती है इसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है और आज यह कैम्प डॉ पवन कुमार द्वारा सपना पाली क्लीनिक पर लगाया गया है। जिसमे चेचक के 330 बच्चे को दावा पिलाई गई, वही बी पी मरीजो की संख्या 100 हेमोब्लोबिन 50 व शुगर के 20 मरीजो का परीक्षण कर नि:शुल्क जांचे की गयी। सपना पॉली क्लीनिक के डॉ पवन कुमार ने कहा की कैंप का उद्देश्य यह है कि इलाज के अभाव में कोई भी अपने सारे जांच नहीं करा पाता है इसीलिए इस तरह के कैंप अलग-अलग क्षेत्रों में किए जाते हैं।

इस मौके पर इस मौके पर रुदौली नर्सिंग होम हॉस्पिटल के डारेक्टर डॉ मंगल सिंह व स्टाप दिनेश यादव, ANM रूबी, मोहम्मद सलीम, नीरज (जन सम्पर्क अधिकारी) सोनू पांडेय, आदि लोग उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पुलिस मतदान जागरूकता स्लोग्न के साथ पैदल मार्च निकालकर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट   फरीदाबाद:पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश …