मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
अयोध्या – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नय्य्रर जनपद-अयोध्या द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार सोनकर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी रूदौली श्री सत्येन्द्र भूषण तिवारी के हुकुम तहरीरी के क्रम में श्री देवेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक रूदौली के नेतृत्व में उ0नि0 प्रमोद कुमार द्वारा मय पुलिस बल के थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 499/2023 धारा 498A/323/304बी/506 IPC व ¾ डीपी एक्ट में वाछिंत अभियुक्तगण 1. लालता प्रसाद पुत्र रामधीरज निवासी ग्राम बिजड़ी को0रूदौली जनपद अयोध्या 2.भिखना पत्नी रामधीरज निवासी ग्राम बिजड़ी को0रूदौली जनपद अयोध्या को दिनांक 01.10.2023 को गौहन्ना मोड़ के पास से समय करीब 15.10 बजे गिरफ्तार करनें सफलता प्राप्त हुई। जिन्हे नियमानुसार मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।