Breaking News

दवा वितरण कर किया जागरूक।

रिपोर्ट उमेश मणि त्रिपाठी

गोरखपुर। गोरखपुर बड़हलगंज स्थानीय ब्लाक के ग्राम पंचायत ओझौली में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डा. प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में लोगों को को जागरूक कर आयुष किट उपलब्ध कराया गया बुधवार को गांव में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चंदन कन्नौजिया की देखरेख में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बड़हलगंज के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. उदय भान यादव द्वारा कैंप लगाकर कोविड पाजिटव, लक्षणयुक्त लोगों व उनके स्वजनों को कोरोना के प्रति बचाव के बारे में अवगत कराकर आयुर्वेदिक औषधियों आयुष क्वाथ, संश्मनी वटी, आयुष 64, अणु तैल, अजवायन, गुडूची चूर्ण आदि का वितरण किया गया। टीम ने अपील किया कि सभी लोग आयुष कवच ऐप को डाउनलोड कर विशेषज्ञों से स्वस्थ संबंधी सलाह लें। इस दौरान कुल 178 से अधिक लोगो को दवा वितरित की गयी। कन्हैया, अंशुमान ओझा, ओमकार ओझा, ओमप्रकाश ओझा, रवींद्रनाथ मिश्र, जब्बार, आशा देवी, रंजना पांडेय मौजूद रहे।

About IBN NEWS

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …