Breaking News

समाज ने एकजूटता के साथ श्रद्धांजलि देकर बसुधैव कुटूम्बकम का दिया परिचय : कुलदीप पाण्डेय

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। सामाजिक संगठन भारतीय युवा जनकल्याण समिति के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के नेतृत्व मे पदाधिकारियों व सदस्यों ने दिनांक 9 जून दिन बुधवार को प्रात: 9 बजे गोलघर टाऊलहाॅल स्थित गाँधी प्रतिमा के समक्ष जागरण परिवार मंच द्वारा चलाये जा रहे मूहिम सर्व धर्म प्रार्थना सभा अभियान मे सहभागिता करते हुए कोरोना संकट मे वायरस से देवलोक को प्राप्त मृत आत्मा कि शांति हेतु 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दिये. तथा वर्तमान समय मे हास्पिटलों व घरों मे जिदंगी और मौत के बीच लड़ रहे संक्रमित लोगों कि शिघ्र स्वास्थय एवं जीवन रक्षा कि कामना के लिए ईश्वर से प्रार्थना किये।
युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने जागरण परिवार द्वारा चलाये जा रहे अभियान सर्व धर्म प्रार्थना सभा कि सराहना करते हुए जनमानस को एकजूट कर नेक कार्यों मे सहभागिता को सार्थक प्रयास बताते हुए कहा कि कोरोना काल मे बहुत से लोगों ने अपनों को खो दिया तथा बहुत से लोग भयावह स्थिति से गुजर रहे है.इस मूहिम के द्वारा उन सभी परिजनों को साहस प्राप्त होगा तथा परिवार वालों के मन मे सकारात्मक सोंच पनपेगी.विभिन्न संगठनों व समाज के जिम्मेदार लोगो ने श्रद्धांजलि प्रदान कर समाज व देश मे पनप रही कुरितियों को दूर करने व आपस मे सामंजस्य बनाये रखने मे सहयोग प्रदान किया है. इस दौरान मुख्य रुप से प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय, निखिल गुप्ता, नितिन चौबे,आदित्य पाण्डेय, विशाल मिश्रा,विरेन्द्र साहनी,मनोज विश्ववकर्मा,धर्मेन्द्र प्रजापति, विजय कुमार आदि ने 2 मिनट का मौन धारण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिये तथा ईश्वर से कोराना वैश्विक माहामारी दूर कर लोगो को स्वस्थय करने कि प्रार्थना किये।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर: नुसरत के साथ नामांकन स्थल पहुचे सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी नामांकन स्थल

Ibn news Team गाजीपुर गाजीपुर:- निर्धारित तिथि के अनुसार आज अफजाल अंसारी नामांकन स्थल न्यायालय …