Breaking News

मंडलायुक्त ने फरियादियों की सुनी समस्या, तत्काल निराकरण करने का दिया निर्देश।

रिपोर्ट उमेश मणि त्रिपाठी

गोरखपुर।  तेजतर्रार नवागत मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी के कार्यालय में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को अति शीघ्र निष्पक्ष निराकरण करने का दिया निर्देश मंडलायुक्त ने अपर आयुक्त को स्पष्ट कहा कि कोई भी फरियादी उम्मीद लेकर आता है कि उच्च अधिकारी के पास पहुंचकर अपनी पीड़ा बताएंगे तो अधिकारी हमारी पीड़ा को सुनते हुए निष्पक्ष निराकरण करने का निर्देश देंगे। मंडलायुक्त कार्यालय में प्रथम दिन मंडल आयुक्त कार्यालय में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए तत्काल निर्णय देते हुए आए हुए फरियादियों को न्याय दिया। मंडल आयुक्त कार्यालय में गोरखपुर खूनीपुर पानी टंकी के पास निवासी सलमा पत्नी मोहम्मद हनीफ मंडल आयुक्त कार्यालय पहुंची तो मंडलायुक्त ने गोरखपुर डीएम रहते हुए उक्त महिला का पेंशन स्वीकृत कराया था देखते ही मंडलायुक्त ने उक्त महिला को पहचान करते हुए कहा कि वही जो पेंशन का मामला था मंडलायुक्त उक्त महिला के पुराने समस्याओं से पहले से ही अवगत थे अपर आयुक्त को निर्देशित किया कि उक्त गरीब महिला का त्वरित कार्रवाई करते हुए पेंशन संबंधित लंबे समय से लंबित मामले को निस्तारण किया जाए। रुद्रपुर देवरिया से छविलाल मंडल आयुक्त कार्यालय से सरकारी सम्पत्ति को लेकर पूर्व में हुए स्थगन आदेश को पुनः विचार कर निस्तारित करने का मंडलायुक्त से निवेदन किया मंडलायुक्त ने संबंधित अपर आयुक्त को पुनः विचार कर उचित निर्णय करने का निर्देश दिया मंडलायुक्त ने सहज विचार करते हुए संबंधित अधिकारियों से कहा कि किसी भी निर्णय को करने से पहले स्थली निरीक्षण कर वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए निर्णय करें जिससे निर्णय करने में किसी प्रकार की कमी ना हो सके जिससे फरियादी को न्याय मिल सके। हम लोगों का कार्य किसी पीड़ित को निष्पक्ष न्याय देना है। जिससे फरियादी बार-बार कार्यालयों व ऑफिसो का चक्कर न लगाए उसको न्यायोचित न्याय मिल सके।

About IBN NEWS

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …