Breaking News

लक्ष्मीपुर पुलिस चौकी चीनी तथा यूरिया खाद की तस्करी के लिये एक सेफ जोन

Ibn24×7news
महाराजगंज
जनपद महराजगंज के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र की लक्ष्मीपुर पुलिस चौकी चीनी तथा यूरिया खाद की तस्करी के एक सेफ जोन साबित हो रहा है। दिन हो या रात बेखौफ तस्करी का वीडियो क्षेत्र के लोगों द्वारा वायरल किया जाता है फिर भी सुरक्षा एजेंसियां हो रही तस्करी को देखकर आंख मूंद लेती हैं। इसी क्रम में गुरुवार के दिन एक पिकअप पर चीनी लादकर नेपाल भेजे जा रहे सामानों का वीडियो बना रहे एक पत्रकार को धमकी देते हुए उसके मोबाइल को छीनने की कोशिश तस्करों द्वारा किया गया। पत्रकार द्वारा विरोध जताए जाने पर तस्करों ने असलहे निकालकर पत्रकार को जान बचाकर भागने पर मजबूर कर दिया। इस संबंध में पत्रकारों के दल ने संगठित होकर ठूठीबारी कोतवाली के प्रभारी से मिलकर तहरीर देते हुए शुक्रवार के दिन एनसीआर दर्ज कराया।ज्ञात हो कि लक्ष्मीपुर पुलिस चौकी एक नॉर्मल पुलिस चौकी है जहां पर आधा दर्जन सिपाही सहित एक इंचार्ज नियुक्त है। तीन से चार गांव की सुरक्षा की जिम्मेदारी इनकी है। इसके अलावा दो चार की संख्या में एसएसबी के जवान 24 घंटे नाके पर ड्यूटी करते हैं लेकिन यह तस्कर पगडंडी रास्तों से चीनी की बोरे या यूरिया खाद भारत से नेपाल प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ले जाते हैं। इस बाबत ग्रामीणों का कहना है कि यह पुलिस चौकी फरियादियों के न्याय दिलाने के काम की उपेक्षा कर आयात निर्यात के अवैध धंधे को हरी झंडी देकर सुविधा शुल्क वसूलने में ज्यादें रुचि रखती हैं। लोगों का मानना है कि जनप्रतिनिधि तथा पुलिस का संरक्षण तस्करों को प्राप्त है।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …