Breaking News

लखीमपुर खीरी – प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की नियमावली को ताक पर रख किया जा रहा भटटे का निर्माण, क्षेत्रीय लोगों ने उच्चाधिकारियों से की शिकायत

संवाददाता “युसुफ अंसारी” लखीमपुर खीरी
सिंगाही खीरी। विकास खण्ड निघासन की ग्राम पंचायत सिंहोना के मजरा बेनीपुरवा में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेशों को ताक पर रखकर कुछ लोगों द्वारा ईंट भट्टे का निर्माण किया जा रहा है जबकि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की नियमावली 2012 के अनुसार कोई भी नया ईट भट्टा सरकारी स्कूल से 800 मीटर दूरी मंदिर, मस्जिद व गुरुद्वारा से भी 800 मीटर दूरी के बाहर निर्माण किया जा सकता है परंतु नियमों को ताक पर रखकर कुछ लोग सिंहोना के मजरा बेनीपुरवा में निर्माण कर रहे हैं यहां तक की नियम में यह भी है कि पहले से स्थापित किसी भी भट्टे से 800 मीटर की दूरी के बाहर ही भट्ठा स्थापित किया जा सकता है परंतु निर्माणाधीन भट्टे के मालिक इसे भी ताक पर रखकर पहले से स्थापित दो पुराने ईंट भट्टों के बीच में नये भट्टे का निर्माण कर रहे हैं जिनकी दूरी क्रमशः 500 मीटर और 600 मीटर है। जबकि यह क्षेत्र दुधवा टाइगर रिजर्व की बफर जोन के अंतर्गत आता है परंतु वन विभाग ने भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है अवैध रूप से निर्माणाधीन ईंट भट्टे की शिकायत कुछ क्षेत्रीय लोगों ने उच्चाधिकारियों से की है

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सागर पब्लिक इन्टर कालेज में बोर्ड परीक्षा के टापर को साईकिल देकर सम्मानित किया गया

IBN TEAM   सागर पब्लिक इन्टर कालेज हाजीपुर निंदुरा बाराबंकी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की …