Breaking News

लखीमपुर खीरी – फातिमा फाउंडेशन आफ इगलिश लैंग्वेज मे मनाया गया बाल दिवस

——————————————-
बच्चे भारत का भविष्य है, बच्चो की क्षिक्षा हमारी प्राथमिकता
होनी चाहिए ।— डा नजर अंसारी
——————————————-
लखीमपुर खीरी -खीरी टाउन फातिमा फाउंडेशन आफ इगलिश लैंग्वेज मे आज बडे ही धूम धाम बाल दिवस समारोह का आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज के डायरेक्टर डा नजर अंसारी की अध्यक्षता मे किया गया ।कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रूप मे बोलते हुए डा नजर अंसारी ने प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का देशप्रेम, योगदान एव बच्चो के प्रति स्नेह पर विधिवत प्रकाश डाला तथा समूचे देश वासियो को इस पावन पर्व की हार्दिक बधाई दी ।डा नजर अंसारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है कल देश की बागडोर इनके कंधो पर होगी ।आज के बच्चे पढ लिखकर न केवल अच्छे नागरिक बनेगे बल्कि देश का नाम पूरी दुनिया मे रौशन करेगे ।इसलिए समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि जो जहा जिस क्षेत्र मे है बच्चो की क्षिक्षा के प्रति जिम्मेदारी का एहसास करे ।कार्यक्रम को फातिमा फाउंडेशन आफ इगलिश लैंग्वेज के काफी छात्रो ने भी सम्बोधित किया तथा बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।बच्चो मे मिठाई एव फलो का वितरण किया गया ।प्रार्थना सभा के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।कार्यक्रम मे फातिमा फाउंडेशन के बच्चो के अलावा काफी गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।डा नजर अंसारी द्वारा चलाये जा रहे निशुल्क इंग्लिश इंस्टीट्यूट व समय समय पर शिक्षा जागरूकता सेमिनार की समूचे कस्बे मे हो रही है ।ज्ञात हो कि कस्बा खीरी मे डा नजर अंसारी एक निशुल्क इगलिश सेन्टर कई वर्षो से चला रहे है ।डा नजर अंसारी की शिक्षा के क्षेत्र मे समर्पण की भावना गर्व का विषय है ।
—–

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सागर पब्लिक इन्टर कालेज में बोर्ड परीक्षा के टापर को साईकिल देकर सम्मानित किया गया

IBN TEAM   सागर पब्लिक इन्टर कालेज हाजीपुर निंदुरा बाराबंकी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की …