Breaking News

इनरव्हील क्लब आफ गोरखपुर ने लगाया उद्द्दीप्त दीवाली मेला

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। इनरव्हील क्लब ऑफ गोरखपुर द्वारा कन्याओं और महिलाओं के उत्थान एवं सहायता हेतु, पॉलीथिन फ्री ‘उद्द्दीप्त’ इनरव्हील दीवाली मेला का भव्य आयोजन किया गया।
इस मेले का उद्घाटन हर्ष उल्लाास के साथ मंदबुद्धि संस्थान के बच्चों द्वारा किया गया।
मेले को पूर्णतया पॉलीथिन मुक्त रखा गया।
क्लब अध्यक्षा मधुलिका सिंह ने बताया कि, इनरव्हील क्लब एक चैरिटी क्लब है और यह दिवाली मेला क्लब द्वारा कन्याओं, जरुरतमंद महिलाओं, अनाथ विकलांग बच्चों और अन्य जरूरत मंदों की सहायता और उत्थान के लिए हर वर्ष लगा जाता है।
इस मेले से जो भी धनराशी एकत्रित होती है वह सामाजिक कार्यों पर आवश्यकता अनुसार खर्च की जाती है।
मीडिया प्रभारी कीर्ति ने विस्तृत जानकरी देते हुए बताए कि मेले में मुख्य आकर्षण विभिन्न प्रकार के स्टालस जिनमें दीवाली से संबंधित वस्तुए, घर के साज सजावट की चीज़ें, डिजाइनर कपड़े, ज्वैलरी, गेम्स, लजीज व्यंजन आदि के स्टालस रहे।
मेले में लगभाग 60 स्टॉल लगाये गए, गोरखपुर के जाने माने स्टॉल के अलावा लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, कोलकाता और अन्य जगहों से भी आकार लोगों ने स्टॉल लगाया।
कुछ जरुरतमंदो को क्लब द्वारा निशुल्क स्टॉल दिए गए जिससे वह अपने हाथों द्वारा बनाई गई वास्तुओं को बेचकर अपनी आए कर सकें।

हमारे मीडिया पार्टनर रेडियो सिटी के प्रतिनिधियो द्वारा आकर्षक गेम्स खिलाया गया एवं क्लब सदास्या मोहिनी तुली ने भी मनमोहक गेम्स खिलवाये।
इस अवसर पर अध्यक्ष मधुलिका सिंह, सचिव कविता त्रिपाठी, कोषाध्याक्ष सरोज अग्रवाल, आई.एस.ओ डिंपल कौर, मीडिया प्रभारी कीर्ति चोपड़ा, मधु कमानी, हनी श्रीवास्तव, ऋतुखुल्लर, मोहिनी तुली,श्वेता तुली, सुनीता स्याल एवं अन्य सदस्य बड़ी मात्रा में उपस्थित रहे।

आपसे विनम्र निवेदन है कि इस कार्यक्रम को अपने प्रख्यात समाचार पत्र में प्रकाशित करने की कृपा करें ।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया मेरी जननी और कर्म भूमि है मैं बनाऊंगा विकसित देवरिया –संदेश यादव

Ibn news Team DEORIA देवरिया, आज देवरिया लोकसभा से बहुजन समाज पार्टी के युवा प्रत्याशी …