Breaking News

निंबावास गांव में रामा श्यामा के अवसर पर अश्व दौड़ का हुआ आयोजन, आसपास के गांव के अश्व पालकों ने बढ़ चढ़कर लिया भाग

 

मनीष दवे IBN NEWS

भीनमाल :– निकटवर्ती निंबावास गांव में राजस्थान की आन बान और शान ऐतिहासिक अश्व दौड़ का आयोजन ईश्वरेश्वर महादेव मठ के मठाधीश महंत श्री श्री 1008 अमृत नाथ जी महाराज के सानिध्य में किया गया। इस दौरान अश्व दौड़ में आसपास के गांवों के कई अश्वपलकों ने अपने अश्व को लेकर पहुँचे जहाँ अश्व दौड़ में भाग लिया । सर्वप्रथम मठाधीश अमृतनाथ जी महाराज की ओर से सभी अश्व पूजन किया गया। इसके पश्चात सभी अश्व प्रेमियों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया।

प्रतियोगिता में निंबावास ईश्वरेश्वर महादेव मठ की घोड़ी प्रथम स्थान पर रही। इस अवसर पर ग्राम वासियों की ओर से अश्व प्रेमियों का हौसला अफजाई किया और मनोबल बढ़ाते हुए प्रतियोगिता आनंद लिया वही प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका पशुपालन विभाग जालौर के रविंद्र सिंह राणावत तथा अश्व प्रेमी मंगलाराम देवासी कोमता व जबरसिंह निंबावास तथा चेतन सिंह राणावत ने निभाई वही प्रतियोगिता में विजेता रहे अश्व प्रेमियों महंत अमृत नाथ ज महाराज की ओर से ट्रॉफी एवं पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर निंबावास उपसरपंच विक्रम सिंह राणावत इंदर सिंह राणावत पूर्ण सिंह राणावत पता राम देवासी धनाराम नाथू सिंह नरपत सिंह बाबू सिंह पदम सिंह असलाराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पुलिस मतदान जागरूकता स्लोग्न के साथ पैदल मार्च निकालकर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट   फरीदाबाद:पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश …