Breaking News

पांचवी तक का बंद पड़ा स्कूल को पुनः चालू करने वा पीने के पानी की समस्या का निदान करने का लिया निर्णय

 

पांचवी तक का बंद पड़ा स्कूल को पुनः चालू करने वा पीने के पानी की समस्या का निदान करने का निर्णय लिया। आमेट, राजसमंद #आज आमेट तहसील के धनौली माल गांव में मेवाड़ आदिवासी भील समाज की बैठक


जालूराम जी की अध्यक्षता में हुई बैठक के मुख्य अतिथि एडवोकेट रोशन लाल आदिवासी थे विशिष्ट अतिथि भारतीय ट्राइबल टाइगर सेना के जिला अध्यक्ष वनेश राणा btp युवा जिला अध्यक्ष किशन लाल ढेलाणा तथा उम्मीद की किरण के सभी साथी ने भाग लिया आज धनोली माल गांव में ग्राम वासियों ने समस्या बताई की पांचवी तक जो स्कूल था वह बंद पड़ा हुआ है जहां आदिवासी बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं और उनके पीने के पानी की समस्या है जिसकी ग्राम पंचायत स्तर पर कोई समाधान नहीं किया जा रहा है ऐसे में मेवाड़ आदिवासी भील समाज के जिला अध्यक्ष रोशन लाल आदिवासी ने समस्त ग्राम वासियों की ओर से प्रार्थना पत्र ग्राम पंचायत के नाम पर लिखकर सौंपने का प्रस्ताव लिया और तुरंत स्कूल खोलने व पानी की समस्या का निदान करने का निवेदन किया
इस बैठक में राणा पूंजा मित्र मंडल धनौली माल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे वह सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित थे ये जानकारी मेवाड़ आदिवासी भील समाज राजसमंद युवा जिला अध्यक्ष देवीलाल भील ने दी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद को विकसित करने में पंजाबी समुदाय का अहम योगदान:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है …