Breaking News

हुनर संगीत महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:सेक्टर-88 में स्थित अमृता हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम में कल हुनर संगीत महाविद्यालय द्वारा अपना दूसरा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें सैकड़ों बच्चों ने संगीत के क्षेत्र में अपनी कला का प्रदर्शन किया। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर आयोजन कर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल का शॉल ओढ़ाकार स्वागत व मान सम्मान किया। इस मौके पर पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल ने संगीत व कला की देवी मां सरस्वती के चरणों में प्रणाम किया व सभी आयोजको के साथ-साथ अनुभव कुमार का भव्य कार्यक्रम के आयोजन पर बधाई दी। इस मौके पर विपुल गोयल ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों कों सम्बोधित करते हुए कहा की फरीदाबाद क्षेत्र के लिए गौरव की बात है जो आज क्षेत्र के सैकड़ों बच्चे अपनी पौराणिक संस्कृति से जुड़कर भारत की परम्परा कों देश विदेशों में प्रचार कर रहे है।

प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल ने इस अवसर पर डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर कों भी याद कर उन्हें मंच से श्रद्धांजलि अर्पित की। विपुल गोयल ने अपने सम्बोधन में आगे कहा की कलाकार अपनी कला कों सिखने में वर्षो मेहनत करता है लेकिन उसको उस कला में निपुण बनाने के लिए बराबर मेहनत करते है उसके शिक्षक या गुरु क्योंकि एक शिक्षक का दृढ़ संकल्प होता है की वो अपने शिष्यों कों खुद से भी अच्छा तराश कर तैयार करें जिस पर विपुल गोयल ने सभी शिक्षको कों भी बधाई दी। इस मौके पर विपुल गोयल ने बच्चों कों सन्देश दिया की कला का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन नहीं होता बल्कि कला समाज को जागरूक करने और समाज के युवा वर्ग को संघर्षों से निकालने के लिए अच्छे रास्तों पर चलने के लिए प्रेरित करने का भी एक अच्छा माध्यम है। इस मौके पर सह-प्रायोजक ब्रिन्ज़ एनर्जी ड्रिंक,विशिष्ट अतिथि डॉ.प्रगति शंकर मिश्र, प्रभुदत्त द्विवेदी वरिष्ठ समाजसेवी, हुनर संगीत के अध्यक्ष खेताराम, रविंदर,प्रबंध निदेशक अनुभव कुमार व सैकड़ों बच्चे व उनके माता पिता मौजूद थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

इंडियन नेशनल लोकदल ने सुनील तेवतिया को फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से किया उम्मीदवार घोषित

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:बल्लभगढ़ की रियासत के अमर शहीद राजा नाहर सिंह …