Breaking News

निःशुल्क आर एस सी आई टी व आर एस सी एफ ए महिला बैच का किया भव्य शुभारंभ

बीगोद — कस्बे मे स्थित श्री सिद्धि कंप्यूटर एजुकेशन पर महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा इंदिरा महिलाशक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल सवर्धन योजना के अंतर्गत चयनित महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए निःशुल्क आर एस सी आईटी एवं आर एस सीफए कोर्स का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य वक्ता व मुख्य अतिथि दिनेश कुमार संचेती प्रधान संपादक दिनकर संदेश जबकि अति विशिष्ट अतिथि अब्दुल वहाब उपसरपंच, विशिष्ट अतिथि अभिषेक दाधीच , अध्यक्ष श्री शिव चरण माथुर राजकीय महाविद्यालय मांडलगढ़, सीताराम गुर्जर व युथ कांग्रेस मांडलगढ़ विधानसभा अध्यक्ष थे। अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गयी। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का तिलक एवं मालार्पण द्वारा स्वागत सत्कार किया गया। मुख्य वक्ता संचेती व अतिथियों ने कंप्यूटर सेंटर पर नवीन रोजगारपरक कोर्स स्पोकन इंग्लिश के लिए कक्षा कक्ष का अतिथियों द्वारा फीता काटकर उदघाटन किया गया। सेंटर के निदेशक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि इंदिरा महिलाशक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान सरकार द्वारा चयनित 21 महिलाओं को आर एस सी आईटी कोर्स एवं 7 महिलाओं को आर एस सीफए टैली कोर्स का प्रायोगिक व सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। सभी विद्यार्थियों को निशुल्क पुस्तकों का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया । संदीप शर्मा ने बताया कि आर एस सीआईटी कोर्स सभी सरकारी नौकरियों के लिए आवश्यक है । शर्मा ने सेंटर पर संचालित रोजगारपरक कोर्स, स्पोकन इंग्लिश, डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग के बारे में जानकारी प्रदान की । मुख्य अतिथि एवं मुख्यवक्ता दिनेश कुमार संचेती प्रधान संपादक दिनकर संदेश ने विद्यार्थियों को बताया कि आप सभी भाग्यशाली हैं, जिनको राजस्थान सरकार की ओर से निःशुल्क कंप्यूटर कोर्स करने का स्वर्णिम अवसर मिला है । महिलाओं को डिजिटल राजस्थान के लिए डिजिटल साक्षर होकर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया साथ ही राजस्थान सरकार द्वारा संचालित इस योजना की मुक्त कंठ से प्रशंसा की । विशिष्ट अतिथि अब्दुल वहाब ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहां की कंप्यूटर का ज्ञान वर्तमान डिजिटल युग की महती आवश्यकता है। कंप्यूटर ज्ञान प्राप्त करके महिलाएं एवं बालिकाएं घर बैठकर स्वरोजगार प्राप्त कर सकती है। विशिष्ट अतिथि अभिषेक दाधीच ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओं को निशुल्क कंप्यूटर का ज्ञान प्रदान करके, कंप्यूटर क्रांति के जनक स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी के डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करे। कार्यक्रम के दौरान प्रमोद कुमार गर्ग, संवाददाता दैनिक नवज्योति, विकास संचेती सवांददाता, दिनकर संदेश प्रबंधक निदेशक की गरिमामयी उपस्थित रही। कार्यक्रम में संस्था के पूर्व विद्यार्थियों सुश्री अफसाना बानो मेवाती, आर एस सीफए कोर्स में प्रथम स्थान, सुश्री ममता मेवाड़ा आर एस सी आईटी कोर्स में प्रथम, सुश्री निकिता पुरावत, सुश्री हंसा तेली द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर अतिथियों द्वारा मेरिट प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार शर्मा ने किया व कार्यक्रम में विशेष सहयोग अभिषेक शर्मा, काउंसलर सिद्धि कंप्यूटर एजुकेशन चंद्रप्रकाश धाकड़, कालू लाल जाट आदि का रहा है।
(फोटो कैप्सन–
1-आर एस सी आईटीआई व आर एस सी एफ महिला कोर्स का शुभारंभ करते
2- स्पोगन ईग्लिश कक्षा- कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन करते
फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …