Breaking News

वाको वर्ल्ड किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोरखपुर के खिलाड़ी कुणाल कुमार का हुआ सेलेक्शन।

रिपोर्ट योगेश श्रीवास्तव

गोरखपुर। 15 से 24 अक्टूबर 2021 तक जेसोलो लीडो (वीई) इटली में आयोजित वर्ल्ड किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोरखपुर पूर्वांचल नियुद्धा अकादमी के खिलाड़ी कुणाल कुमार का सेलेक्शन हुआ है।
आपको बता दे कि 11 से 14 फरवरी 2020 दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित वाको ओपन इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग टूर्नामेंट में भारत के ओर से खेलते हुए 57 किलोग्राम वेट कैटगरी में कुणाल कुमार ने रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था।
इटली में आयोजित इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी के ठहरने, खाने, खेलने की अच्छी व्यवस्था है जिसमे चैंपियनशिप का फीस और खाने पीने का खर्चा करीब 2 लाख 35 हजार रुपये है जो खिलाड़ी देने में असमर्थ है जिसको लेकर आज कुणाल कुमार तथा उनके कोच वाको गोरखपुर किकबॉक्सिंग असोसिएशन के अध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप ने गोरखपुर सांसद श्री रविकिशन जी से मुलाकात की और खिलाड़ी की मदत करने की अपील की। माननीय सांसद जी ने खिलाड़ी के हर संभव मदत करने का आश्वासन दिया तथा कुणाल कुमार को शुभकामनाएं दी कि वो इस प्रतियोगिता में विजयी हो देश का मान बढ़ाये।

About IBN NEWS

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …