Breaking News

पुरानी पेंशन की आवाज ट्विटर पर 10लाख के पार।

रिपोर्ट योगेश श्रीवास्तव

 

गोरखपुर। आज ट्विटर पर शिक्षक कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए आवाज उठाई और ट्विटर पर ऐसा ट्रेंड किया इनकी आवाज दस लाख के पार हो गई । आज ट्विटर पर ‘वी वांट ओल्ड पेंशन’ 10 लाख के पार ट्रेंड कर रही है ।शिक्षक कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली पर लगातार संघर्ष जारी है। इस संघर्ष की कड़ी में उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई गोरखपुर के उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र ओझा ने कहा कि बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन है, जब कर्मचारी 30 – 40 साल सेवा करने के बाद रिटायरमेंट ले कर अपने घरों को जाता है तब क्योंकि वह बुढ़ापे में प्रवेश कर जाता है उस समय उसको पेंशन की नितांत आवश्यकता होती है । अगर पेंशन नहीं होता है तो जो उसका बुढ़ापा अच्छे से नहीं कटेगा। पेंशन होने पर उसकी दवा की व्यवस्था हो और भी चीजों की आवश्यकता की पूर्ति होती रहती है। रिटायरमेंट कर्मचारी लंबी आयु जीता है ।लेकिन पुरानी पेंशन जब से केंद्र में 2004 एवं राज्य में 2005 में समाप्त किया गया तब से जो हमारे शिक्षक कर्मचारी यहां तक अधिकारी जो 2005 के बाद उत्तर प्रदेश सरकार में एवं 2004 के बाद केंद्र सरकार में नियुक्त हुए उनको जब पुरानी पेंशन नहीं मिलेगा तो उनका बुढ़ापा अंधकार में बीतेगा। हमारे संवाददाता से बात करते हुए शिक्षक नेता पंकज पांडे अमरेंद्र शाही रामकृष्ण मिश्रा श्रवण सिंह चित्रसेन सिंह पुष्पराज दुबे अभय पाठक पंकज सिंह निधि वर्मा अंजना पांडे श्वेता सिंह निशा मिश्रा आरती त्रिपाठी आदि लोगों ने पुरानी पेंशन की वकालत की बात कही, उन्होंने कहा अगर नई पेंशन व्यवस्था इतनी ही अच्छी है तो नेतागण अपने लिए पुरानी पेंशन क्यों रखे हैं नई पेंशन क्यों नहीं लेते हैं। सभी शिक्षक कर्मचारियों के तरफ से बड़हलगंज के ब्लॉक के उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिग्विजय नारायण राय ने सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द पुरानी पेंशन की बहाली किया जाए।

About IBN NEWS

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …