Breaking News

वायुसेना कर्मियों और भूतपूर्व सैनिकों के मोहल्ले में गोरखपुर नगर निगम है निष्क्रिय।

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर शहर के पूर्वी छोर पर स्थित वार्ड नं 5 के नंदानगर न्यू प्रोजेक्ट रोड के एयरफोर्स आकाश विहार गेट जाने वाली सड़क पर कूड़े का अंबार लगे होने से राहगीरों का चलना दूभर है। यहाँ नगरनिगम के कूड़ेदान में पड़ा कूड़ा आधी सड़क तक फैला रहता है जिससे सड़क पर आने जाने वालो लोगों को इंफेक्शन का बहुत अधिक खतरा बना रहता है। बता दें कि नगर निगम द्वारा इस कूड़ेदान से नियमित रूप से कूड़ा नही उठवाए जाने से जानवरों द्वारा कूड़े को बीच सड़क तक फैला दिया जाता है जिससे राहगीरों के लिए इस रास्ते आना जाना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस कूड़ेदान से हफ्तों कूड़ा नहीं साफ किया जाता है जिससे इस कोरोना काल में हर राहगीर के लिए संक्रमण का खतरा बना रहता है। गौरतलब है कि एयरफोर्स कॉलोनी आकाश विहार, सैनिक विहार, सैनिक कुंज, पवन विहार आदि मोहल्लों में जाने हेतु यही एकमात्र सड़क है जिसपर कूड़ा फैले होने से स्थानीय लोगों का रास्ता चलना दूभर हो गया है। वार्ड के सफाई सुपरवाइजर से कई बार स्थानीय लोगों ने इस बाबत शिकायत भी की परन्तु कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहाँ के किसी भी मोहल्ले में न तो कोई सफाई कर्मी ही दिखाई देता है न ही कूड़ा उठाने की कोई व्यवस्था है। नगर निगम के सफाई कर्मी सिर्फ नंदानगर मेन सड़क पर ही साफ सफाई करते हैं, मोहल्लों में न तो कभी नालियों की सफाई होती है न ही कूड़ा ही उठाया जाता है। नगर निगम द्वारा ध्यान न दिए जाने के कारण यहाँ के स्थानीय लोगों ने स्वयं कूड़ा ढोने के लिए प्रतिमाह हर घर से सौ-सौ रुपये देकर आदमी लगाया हुआ है। लेकिन उसे भी नगर निगम के सफाई कर्मी सरकारी कूड़ेदान में कूड़ा नहीं फेंकने देते, कूड़ा फेंकने के एवज में नगर निगम के सफाई कर्मी पैसों की मांग करते हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों के कूड़ा निस्तारण की कोई भी व्यवस्था नहीं हो पाने से हर मोहल्ले में कूड़े का अंबार लगा रहता है, जिसे जानवरों द्वारा बीच सड़क पर और लोगों के घरों के सामने फैला दिया जाता है। बता दें की इस इलाके में ज्यादातर भूतपूर्व सैनिको और एयरफोर्स कर्मियों के आवास हैं। कोरोना काल में नगर निगम की निष्क्रियता के कारण जीवन भर देश की सेवा करने वाले भूतपूर्व सैनिकों को संक्रमण का भारी खतरा बना हुआ है। वार्ड नं. 5 के सफाई सुपरवाइजर और पार्षद इस मामले में बार बार शिकायत करने के बावजूद आंखें मूंदे हुए हैं।

About IBN NEWS

Check Also

देवरिया मेरी जननी और कर्म भूमि है मैं बनाऊंगा विकसित देवरिया –संदेश यादव

Ibn news Team DEORIA देवरिया, आज देवरिया लोकसभा से बहुजन समाज पार्टी के युवा प्रत्याशी …