Breaking News

कोरोना के दवाओं का निःशुल्क वितरण करेगी कांग्रेस-निर्मला पासवान

रिपोर्ट उमेश मणि

गोरखपुर।अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के निर्देशानुसार कोरोना महामारी को देखते हुए कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश भर में कोरोना की दवाई का वितरण करेगी इसी क्रम में गोरखपुर जिले में 20 ब्लाकों में दवाओं का वितरण जिला कार्यालय से किया गया ब्लॉक अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई कि अपने ब्लॉक में जो भी व्यक्ति कोरोना से पीड़ित है उसका चिकित्सक पर्ची लेकर और चिकित्सक द्वारा परामर्श लेकर दवा उपलब्ध कराएं दवा वितरण सबसे गरीब असहाय एवं दलित परिवारों में किया जाए जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने बताया कि लखनऊ से कल सुबह दवा के बंडल गोरखपुर कार्यालय पर आया तथा यह आदेश मिला की कोरोना की दवा प्रत्येक ब्लॉक अध्यक्षों को अपने-अपने इलाकों में वितरण करने के लिए दे दिया जाय वितरण करते समय ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा चिकित्सक पर्ची अवश्य देख लें तत्पश्चात उस दवाओं का वितरण करें जो व्यक्ति कोरोना से पीड़ित हो जिन व्यक्ति को जरूरत हो इन दवाओं की उन्हें यह दवा उपलब्ध कराई जाए कांग्रेस पार्टी का यह प्रयास गरीब मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए है जो इस महामारी में अपने व्यवसाय को बंद करने को मजबूर हैं आय के कोई साधन ना होने के कारण दवा खरीद नहीं पा रहे हैं और दवा के अभाव में बीमारी को और बढ़ा कर मृत्यु के मुंह में समा जा रहे हैं उनके लिए पार्टी द्वारा मुफ्त दवाओं का वितरण करना एक सराहनीय प्रयास है इस दौरान उपस्थित जनों में जितेंद्र पांडेय तौकिर आलम राजेश यादव संजय चौबे साहिल विक्रम तिवारी प्रवीण पासवान प्रभात पांडेय सचिदानंद तिवारी राजेश निषाद विक्रमादित्य जीतन सिंह बद्री शुक्ल ऋषि चंद गुप्ता महेंद्र नाथ मिश्र रामसमुझ सांवरा सत्येंद्र निषाद लखेन्द्र चौहान रम्भू पासवान आदि लोग उपस्थित थे।

About IBN NEWS

Check Also

नामांकन के पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बहुजन समाज पार्टी से संदेश यादव ने 02 सेट में नामांकन किया

    Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया (सू0वि0) 13 मई।  लोकसभा …