टीम आईबीएन न्यूज
गाजीपुर: जिले के वरिष्ठ व्यवसायी व समाजसेवी संजय ंिसंह के छोटे भाई समरबहादुर सिंह का निधन हो गया। इस बात की जानकारी होते ही श्री सिंह के समर्थकों व भारत ट्रांन्सपोर्ट कम्पनी से जुडे़ हजारों शुभचिंतकों के बीच दुख की लहर दौड़ी। स्व0 समरबहादुर सिंह पिछले एक महीने से बीमार थे और उनका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था।
जानकारी के अनुसार समर बहादुर ंिसह स्व0 धूप नारायण सिंह के पुत्र व संजय सिंह के छोटे भाई थे। इनकी उम्र 50 साल के आसपाल थी और वह बलिया जिले में ट्रांसपोर्ट का काम देखते थे। इसी बीच अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयी और उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहंा उनकी हालत लगातार बिगड़ती गयी और बुधवार की सुबह उनका देहान्त हो गया। इस बात की जानकारी होने के बाद गाजीपुर में भी शोक की लहर दौड़ गयी। स्व0 समरबहादुर सिंह के निधन पर जिले के पूर्व सांसद व मौजूदा विधायक ओमप्रकाश सिंह, पूर्व संासद राधेमोहन सिंह, लल्लन सिंह, शिक्षक नेता ओमकार ंिसह सहित विभिन्न दलों से जुड़े जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों ने शोक जताया है। लोगो ने श्रद्धांजलि देकर दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार को सात्ंवना दिया है।
राकेश की रिपोर्ट