Breaking News

गाजीपुर :जमीनी विवाद मे दो पक्षों में खूनी संघर्ष 25 नामजद मचा हडकंप

 

टीम आईबीएन न्यूज

गाजीपुर। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में गुरुवार की शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडा चला। मारपीट की इस घटना में दोनों पक्ष से सात लोग घायल हुए हैं।

घायलों में एक पक्ष से सुशील सिंह और दो अन्य लोग तथा दूसरे पक्ष से शोभा यादव, शिवराज यादव, आशीष यादव और होली देवी घायल हुई। घायलों का मिर्जापुर पीएचसी पर मेडिकल कराया गया है। थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि एक पक्ष से मिर्जापुर निवासी सुशील सिंह ने शिवराज यादव, आशीष सहित 18 लोगों को नामजद तथा 20 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।

जबकि दूसरे पक्ष से शोभा यादव ने सुशील सिंह सहित सात लोगों को नामजद व अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

उल्लेखनीय है कि इस जमीनी विवाद में दोनों पक्षों के बीच पहले भी तीन_चार बार मारपीट हो चुकी है।

राकेश की रिपोर्ट

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

दिनेश सोनकर बने किसान सब्जी मण्डी आढ़ती संगठन के अध्यक्ष

मीरजापुर। अहरौरा नगर क्षेत्र के पट्टीकला में स्थित नवीन सब्जी मण्डी में किसान सब्जी मंडी …