Breaking News

आजीविका मिशन के तहत 10 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को निः शुल्क टूल किट्स किया गया वितरण

 

संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या

29/10/2021 मवई अयोध्या – ब्लॉक मवई क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम संडबा में मोहम्मद शाह बाबा महिला स्वयं सहायता समूह के बैनर तले खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आजीविका मिशन से जुड़ी दस स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को टूल किट्स वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री रामचंद्र यादव व विशिष्ट अतिथि सरिता वर्मा,जिला प्रबंधक आजीविका की उपस्थित रही। मुख्य अतिथि श्री राम चन्द्र यादव द्वारा महिलाओं को टूल किट्स वितरण किया गया,इस मौके पर विधायक ने सभी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को शुभकामाएं देते उनके उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की।

इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पापकार्न मशीन,इलेक्ट्रॉनिक चाक,मूर्ति बनाने का सांचा, दिया गया। जिससे वह उद्यम कर आत्म निर्भर बने। कार्यक्रम में आजीविका मिशन की जिला प्रबंधक सरिता वर्मा जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी घिसम प्रसाद,ने आईं हुई महिलाओं आजीविका मिशन की विस्तृत जानकारी दी। स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाएं गए सामग्री के स्टाल लगाए गए,जिसमें दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह पचलो ने दियाली और मूर्ति,मोहम्मद शाह बाबा महिला स्वयं सहायता समूह संदबा ने स्कूल ड्रेस,आचार,और सिरका,आस्था महिला स्वयं सहायता समूह ने नमकीन और बेकरी खाद्य सामग्री, आंगनबाड़ी के पोषण स्टाल लगाए गए। इन स्टलो का अवलोकन कर विधायक ने खरीदारी भी किया। इस कार्यक्रम की आयोजक सबीना खातून ने बताया कि खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मवई ब्लॉक के 10 हुनरमंदो को टूल किट्स वितरण किया गया। जिनमे फुलमता,कंचन,किरण,नीतू यादव,सुख राजा,सुनीता,सुख मता,अनीता, दिव्या शामिल है।इस मौके पर ब्लॉक मिशन प्रबंधक आशुतोष मिश्र,अमित कुमार,संजय कुमार,मोहम्मद तारिक,मोहम्मद उमर, समीना खातून,आदि मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया मेरी जननी और कर्म भूमि है मैं बनाऊंगा विकसित देवरिया –संदेश यादव

Ibn news Team DEORIA देवरिया, आज देवरिया लोकसभा से बहुजन समाज पार्टी के युवा प्रत्याशी …