Breaking News

साहसी महिला कांस्टेबल की सूझबूझ से युवक की बची जान

 

पुलिस ऑफिस पर नींद की गोलियां खाकर हो रहा था अचेत

महिला कांस्टेबल ने तत्परता दिखाते हुये जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती

एसएसपी जिला चिकित्सालय पहुंच, उक्त व्यक्ति से किया मुलाकात

साहसी महिला कांस्टेबल को प्रशस्ति पत्र देकर किया जाएगा सम्मानित

 

रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर। आइजीआरएस सेल में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में महिला फरियादियों को एसएसपी से मिलवाने का कार्य करने वाली महिला कांस्टेबल शिप्रा त्रिवेदी की सूझबूझ से एसएसपी से मिलने आए फरियादी की बची जान महिला कांस्टेबल ने फरियादी को तत्काल जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती। आज शुक्रवार 10 बजे गीडा थाना क्षेत्र का एक मामला लेकर सिवान बिहार निवासी शिव शंकर एसएसपी ऑफिस पहुंचकर एसएसपी से मिलने का इंतजार कर रहा था तभी उक्त व्यक्ति ने महिला कांस्टेबल शिप्रा त्रिवेदी से कहा कि हम कुछ खा लिए हैं अब हम नही बचेंगे महिला कांस्टेबल ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस ऑफिस के सभी लोगों को सूचित करते हुए अपने एक्टिवा गाड़ी पर उक्त व्यक्ति को बैठाकर जिला चिकित्सालय में तत्काल भर्ती करा कर अपने दायित्व का निर्वहन किया अगर महिला कांस्टेबल उसके बातों को नजरअंदाज कर देती तो पुलिस ऑफिस पर कुछ भी हो सकता था लेकिन उक्त महिला कांस्टेबल शिप्रा त्रिवेदी ने जिस साहस का परिचय देते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सिवान बिहार निवासी बेहोशी की हालत में शिव शंकर को उठाकर तत्काल अपनी गाड़ी पर टेलीफोन ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल की मदद से बैठाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराकर नैतिकता का जो परिचय दिया है वह सराहनीय व काबिले तारीफ है जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपने कार्यालय पहुंचे उन्हें उक्त व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त हुआ तो वह तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचकर उक्त व्यक्ति शिव शंकर से मुलाकात कर डॉक्टरों से जानकारियां प्राप्त की डॉक्टरों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा से बताया कि उक्त व्यक्ति शिव शंकर नीद की लगभग 3 गोलियां खाया है जो खतरे से बाहर है 1 से 2 घंटे में ठीक हो जाएगा घबराने की कोई बात नहीं है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने कहा कि महिला कांस्टेबल ने जिस साहस और कर्तव्यनिष्ठ का जो परिचय दिया है वह सराहनीय है अन्य कर्मचारियों को सीख लेनी चाहिए ऐसे कर्तव्य निष्ठा साहसी महिला कांस्टेबल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। अब गणतंत्र दिवस परेड पर वीर साहसी महिला कांस्टेबल को सम्मानित किया जाएगा।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया मेरी जननी और कर्म भूमि है मैं बनाऊंगा विकसित देवरिया –संदेश यादव

Ibn news Team DEORIA देवरिया, आज देवरिया लोकसभा से बहुजन समाज पार्टी के युवा प्रत्याशी …