Breaking News

जिला पंचायत बोर्ड की बैठक जिला पंचायत सभागार में हुयी आयोजित, उपस्थित न रहने वाले अधिकारियों पर नोटिस जारी

Ibn24×7news
महराजगंज
जनपद महराजगंज के जिला पंचायत बोर्ड की बैठक जिला पंचायत सभागार में हुई जिसमे कई जिला पंचायत सदस्यों ने कार्य और विकास को लेकर अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया।

सीडीओ व मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि 32 गांवों को तारबाड़ लगवाने के लिए चिह्नित कर लिया गया है। इस दौरान सदन से गायब रहने पर सीडीओ ने तीन अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है। सदन की बैठक में अनुपस्थित रहने पर सीडीओ ने एक्सईएन हाइडिल, सीएमओ, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया। निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि सदन की बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी स्वयं उपस्थित रहकर सदन में उठे मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही कर सदन को अवगत कराएं। सुरेश चंद्र साहनी ने रानीपुर चौराहा से समरधीरा मझार मंगरहिया, बागापार व झननझनपुर सिंदुरिया मार्ग का मुद्दा उठाते हुए ठीक कराने की मांग की। सदन से पूछा गया कि यह सड़क क्यों नहीं बनाई जा रही है। इसपर एक्सईएन ने बताया कि यह सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में चली गई है। निर्माण प्रस्ताव प्रासेस में है। दीपक कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल करते हुए कहा कि सीएचसी पर वर्षों से फार्मासिस्ट जमे हुए हैं लेकिन उनका स्थानांतरण न करके पांच-छह महीने से आए फार्मासिस्टों का स्थानांतरण किया जा रहा है।कुछ सदस्यों ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के शिलापट्ट पर सदस्यों का नाम भी लिखवाने की मांग की जिसपर सीडीओ ने शिलापट्टों पर जिला पंचायत सदस्यों के नाम अंकित करवाने का निर्देश दिया। त्रिभुवन वर्मा ने लक्ष्मीपुर देउरवा में चिकित्सक नहीं होने का मुद्दा उठाते हुए वहां चिकित्सक तैनात करने की मांग की। इस दौरान सीडीओ ने उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है, जिन्होंने विकास कार्यों के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रतिपूर्ति के रूप में धनराशि तो ले लिया है, लेकिन जमीन की रजिस्ट्री से इनकार कर रहे हैं। सदन की बैठक में विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह, विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया, विधायक फरेंदा विरेंद्र चौधरी, विधायक नौतनवा ऋषि, डीडीओ जगदीश त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

नामांकन के पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बहुजन समाज पार्टी से संदेश यादव ने 02 सेट में नामांकन किया

    Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया (सू0वि0) 13 मई।  लोकसभा …