Breaking News

बजरी लीज स्वीकृत नहीं होते हुए भी बजरी ढोने का कार्य निरंतर जारी

 

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

बीगोद– मांडलगढ़ तहसील क्षैत्र में बजरी लीज स्वीकृत नहीं होते हुए बजरी माफिया द्वारा क्षैत्र के बीगोद, मंडी, सांडगाव,जोजवा, मालीखेडा, , खटवाडा आदि नदियों से भारी मात्रा में बजरी का अवैध खनन एंव परिवहन किया जा रहा है जिसमें खनन माफिया के साथ सताधारी पाटी के नेता का भी हाथ होना बताया जा रहा है इसी के चलते खान विभाग, स्थानीय प्रशासन, परिवहन विभाग आदि अवैध बजरी खनन एवं माफिया के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

क्षैत्र के लोगों का कहना कि रात्रि के समय लगभग 300 से 500 वाहन प्रतिदिन अवैध बजरी के खनन व परिवहन किया जा रहा है। क्षैत्र के लोगो की मांग है कि अवैध बजरी दोहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर अवैध बजरी खनन को बंद कराकर बजरी माफिया की पहचान कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए ताकि अवैध बजरी खनन एवं परिवहन पर रोक लग सके एवं राज्य सरकार को होने वाले राजस्व हानि की रोकथाम हो सके ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मारवाड़ी युवा में फरीदाबाद के दूसरी बार अध्यक्ष बने युवा समाजसेवी विमल खंडेलवाल

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद के द्वारा रघुनाथ मंदिर सेक्टर-28 …