Breaking News

पटना में अपराधियों का बोल बाला , 1 महीने के अंदर हुई राजधानी में कई वारदात की कहानी

 

पटना में अपराधी बेखौफ हो गए हैं

पटना : राजधानी में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं। कहीं दिनदहाड़े लूटपाट के लिए गोली मार दी जा रही है तो कहीं मामूली बात पर हत्या। पर्स, मोबाइल और चेन स्नेचिंग तो आम है। अपराधी जब और जहां चाहें, वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ मलती रह जाती है। वारदात के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी तो दूर, उनके ठिकाने तक भी पुलिस नहीं पहुंच पा रही है। स्थिति यह है कि पुलिस चोरी, छिनतई, हत्या, लूट, वाहन चोरी से लेकर छेड़खानी तक रोकने में नाकाम है।

शहर में हुई बड़ी चोरियां

16 जुलाई : जक्कनपुर में दो कर्मी के घर में जेवर सहित 12 लाख की चोरी

17 जुलाई : सचिवालय थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड में पूर्व मंत्री के घर चोरी।

20 मई: हनुमाननगर में सेवानिवृत्त कर्मी के घर में 3.50 लाख की चोरी

23 जुलाई: राजीव नगर में नाबार्ड एजीएम के घर में 20 लाख की चोरी

 

 

22 जुलाई : मनेर में एक ही रात दो घरों में ताला काट 10 लाख की चोरी।

पर्स, मोबाइल और चेन स्नेचिंग

02 जुलाई: राजीव नगर में सब्जी खरीदकर घर लौट रही महिला के गले से चेन छीना।

04 जुलाई: एसकेपुरी के मोहिनी मोड़ पर बैंक कर्मी का पर्स और 40 हजार की छिनतई।

15 जुलाई : कोतवाली थाना क्षेत्र में महिला प्रोफेसर का पर्स और मोबाइल छीना।

22 जुलाई: कंकड़बाग कालोनी में गायत्री मंदिर रोड पर डाक्टर से मोबाइल छीना।

 

 

22 जुलाई: कदमकुआं के दिनकर गोलंबर के पास महिला के गले से चेन स्नेचिंग।

लुटेरों को भी पकड़ नहीं पा रही पुलिस

छिनतई करने वाले शातिर पहले से पुलिस पुलिस की नाम में दम कर रखे हैं। इस बीच लुटेरे भी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। 19 जुलाई को मालसलामी में सिगरेट कारोबारी को गोलीकर कर 10 लाख की लूट लिए। पुलिस इनकी तलाश में दबिश दे रही है। इसके कुछ दिन पूर्व 12 जुलाई को आलमगंज के आदिवासी कालोनी में पिस्टल सटाकर 12 लाख की लूट हुई। बावजूद थाने की पुलिस क्षेत्र में सक्रिय नहीं हुई।

 

 

05 जुलाई: आलमगंज के बेलवरगंज में 48 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या।

15 जुलाई: मोकामा में बाइक सवार रेलवे इंजीनियर की गोली मारकर हत्या।

17 जुलाई: बिहटा में घर में लूटपाट, विरोध पर गृहस्वामी की गोली मारकर हत्या।

17 जुलाई: बाईपास थाना क्षेत्र के करमलीचक में किशोर की गोली मारकर हत्या।

21 जुलाई: चौक थाना क्षेत्र के पटना साहिब में कारोबारी की गोली मारकर हत्या।

26 जुलाई: गौरीचक थाना क्षेत्र में 12वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

26 जुलाई: आलमगंज थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े ई-रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या। ।

गश्ती बढ़ाने का दिया गया आदेश

आइजी रेंज संजय सिंह ने कहा कि हाल के दिनों में बढ़ी वारदातों को लेकर तीनों सिटी एसपी के साथ बैठक की गई है। सभी थानेदारों को क्षेत्र चेकिंग के साथ ही गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। पटना सिटी में लूट मामले में अपराधियों की पहचान हो गई और जल्द ही गिरफ्तारी होगी। किस थाना क्षेत्र में कितनी वारदातें हुईं और किन मामलों का पर्दाफाश नहीं हुआ इसकी सूची भी तैयार की गई है। छिनतई के मामले में कई आरोपितों की गिरफ्तारी भी हुई है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद को विकसित करने में पंजाबी समुदाय का अहम योगदान:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है …