Breaking News

त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें नागरिक- डीएम

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर । आगामी पढ़ने वाले त्यौहार को देखते हुए जिला प्रशासन ने शांति सद्भावना समिति की बैठक एनेक्सी भवन में कराई जिसमें सभी वरिष्ठ नागरिक शांति सद्भावना समिति के सदस्य उपस्थित होकर प्रशासन को अपने विचारों से अवगत कराया जिसमें महत्वपूर्ण त्यौहार चेहलुम रामनवमी दुर्गा पूजा लक्ष्मी पूजा दीपावली प्रमुख से त्योहारोंको सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला अधिकारी महोदय ने सभी सद्भावना समिति के सदस्यों से अपील किया कि सभी लोग त्योहारों को संपन्न कराने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए किसी भी अप्रिय घटना से बचाने के लिए प्रशासन को पहले ही सूचित कर दें ताकि उन क्षेत्रों में प्रशासन अपनी देखरेख में त्यौहार को संपन्न करा सके नागरिकों ने महानगर की जर्जर सड़कें विद्युत तारों पेड़ की डालें काटने के लिए जिला प्रशासन को अवगत कराया जिला प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने शांति सद्भावना समिति के सदस्यों की बातों को गंभीरता से सुना और समय रहते समस्याओं का निदान करने के लिए नागरिकों को आश्वासन दिया अधिकारियों ने नागरिकों से कहा कि दीपावली के दौरान पटाखों की अवैध कारखाने संबंधित जानकारियां समय से उपलब्ध करावे ताकि किसी भी अनहोनी घटना को रोका जा सके दुर्गा पूजा चेहल्लुम बारहरबि अव्वल दुर्गा पूजा लक्ष्मी पूजा दीपावली के त्यौहार को देखते हुए शांति बनाए रखने तथा 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी भीड़ भाड़ इकट्ठा ना होने की अपील किया बैठक में उपस्थित शांति सद्भावना समिति के आदिल अमीन सामाजिक कार्यकर्ता डॉ सुधाकर पांडे देवेंद्र कुमार सिंह पूर्वांचल अपराध निरोधक न्यास अध्यक्ष डॉक्टर सरवर हुसैन मुत वाली एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्लाह अजीत लहरी सरदार बलवीर सिंह सामाजिक कार्यकर्ता इसरार अहमद ईदगाह बेनीगंज कमेटी के मुतवाली दुर्गेश श्रीवास्तव सहित जिले सभीआधिकारीयो मे सिटी मजिस्ट्रेट एडीएम प्रशासन एसएसपी जिलाधिकारी गोरखपुर एसपी ट्रैफिक सभी सीओ थानाध्यक्ष बैठक में उपस्थित रहे

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर: आपस में भिड़े एल0जी0 के करीबी व खास, एक ने कर दिया निर्दल नामाकंन दूसरा बता रहा मामले को बकवास

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद …