Breaking News

शांति सुरक्षा समिति के साथ डीएम व एसएसपी ने किया बैठक

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। एनेक्सी सभागार में शनिवार को डीएम विजय किरन आनंद व एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा की संयुक्त अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक हुई। डीएम ने दुर्गापूजा तथा आगामी विभिन्न त्योहारों के लिए कोविड-19 से सुरक्षा व बचाव को लेकर गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजन तथा धार्मिक स्थलों के संबंध में जारी दिशा-निर्देश के आलोक में जिले के लिए कोविड अनुकूल जारी की गई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर कोई भी आयोजन बिना अनुमति के नहीं होगा। इसके साथ ही कोविड-19 से बचाव व सुरक्षा के लिए प्रत्येक आयोजन में 100 लोगों की संख्या अधिकतम निर्धारित रहेगी। जुलूस, कलशयात्रा, पंडाल, लाउडस्पीकर सभी के लिए अलग-अलग अनुज्ञप्ति लेनी पड़ेगी। सभी प्रकार के मेला प्रतिबंधित रहेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं होगी। वर्तमान परिस्थिति में कहीं भी रावण वध कार्यक्रम की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आयोजक एवं स्वंयसेवक द्वारा टीका लिये जाने का प्रमाणपत्र अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन के साथ संलग्न करना आवश्यक होगा। उन्होंने ऑनलाइन जुड़े सभी बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक कर इस तथ्य से अवगत कराने एवं इसका सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश दिये।बैठक में शांति समिति एवं विभिन्न पूजा समितियों के सदस्यों द्वारा अपनी-अपनी बात रखी गयी तथा स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया गया। पूजा पंडाल के समीप प्रकाश, नाला सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाने शांति सुरक्षा समिति के सदस्यों ने कहा कि दिये गये गाइडलाइन का अनुपालन पूर्णत: किया जाएगा। डीएम ने कहा कि जिला शांति समिति एवं पूजा समितियों के सहयोग से विगत वर्षों में सभी त्योहार शांतिपूर्वक सम्पन्न होते रहे हैं और इस वर्ष भी सबके सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से सभी त्योहार सम्पन्न होंगे। बैठक में
डीएम विजय किरन आनंद एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ज्वाईंट मजिस्ट्रेट कुलदीप मीना एसपी सिटी सोनम कुमार एडीएम सिटी विनित कुमार सिंह एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता सिटी मजिस्ट्रेट अभिनय रंजन श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक रामसेवक गौतम पुलिस अधीक्षक साउथ अरुण कुमार सिंह समस्त एसडीएम समस्त सीओ एव थाना प्रभारी तथा सुरक्षा समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – प्रथम मतदान को लेकर कॉफ़ी उत्साहित हैं प्रथम मतदाता

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 29 अप्रैल – आगामी लोकसभा चुनाव में रूदौली क्षेत्र …