Breaking News

चैयरमैन ने आयुष्मान भवः के तहत लगाई गई निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर कराया शुभारंभ

आयुष्मान भवः योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान- भाजपा मंडल अध्यक्ष

 

मीरजापुर। आयुष्मान भव: के तहत रविवार को सीएचसी अहरौरा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर कराया शुभारंभ। कहा कि आयुष्मान भवः योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है।

इसके तहत भारत सरकार की ओर से गरीब परिवारों को पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी गई है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष अहरौरा महेंद्र अग्रहरि ने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पखवाड़ा के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है।

और आयुष्मान कार्ड से गरीब लोगों का गंभीर बीमारियों का इलाज संभव हो पा रहा है। इस कार्ड को बनाने के लिए प्रदेश सरकार, संगठन और पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि जो लोग छूट गए हैं, उन्हें अस्पताल पर ले जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाएं, जिससे उन्हें लाभ मिल सके।कार्यक्रम के प्रभारी रमेश बहेलिया ने मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया। उसी दौरान डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने सभी मरीजों का निशुल्क जांच कर दवा दिया।

इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी रमेश बहेलिया, आनंद कुमार अग्रहरि, प्रेमकेशरी, कृष्णा तिवारी, उमेश केशरी, स्वेता सिंह, वेदप्रकाश, पंकज सोनकर, अमित शाह, विकास अग्रहरि, संदीप पटेल, दिलीप कुमार, सुमन श्रीवास्तव, कृष्णावाती पटेल आदि मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सागर पब्लिक इन्टर कालेज में बोर्ड परीक्षा के टापर को साईकिल देकर सम्मानित किया गया

IBN TEAM   सागर पब्लिक इन्टर कालेज हाजीपुर निंदुरा बाराबंकी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की …