अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या।
थाना तारुन क्षेत्र के धरमपुर घूरीटीकर में हुई चोरी का खुलासा, चोरी के लगभग 2 लाख रुपए के जेवर बरामद, चार शातिर चोर गिरफ्तार, एक सोने का मंगलसूत्र एक सोने का मांग टीका, एक सोने की चेन,एक सोने की नथिया, एक सोने की अंगूठी बरामद, चांदी के एक जोड़ी पाजेब , एक चांदी की करधनी, सात जोड़ी चांदी का पायल, एक चांदी की कमर लोकेट, 29 जोड़ी बिछिया बरामद, 8900 रुपए नगद बरामद, चोरों के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज हैं आपराधिक मुकदमे, थाना तारुन के धरमपुर घूरी टीकर में 9 सितंबर की रात हुई थी चोरी।
