Breaking News

बिगोद/राजस्थान-कोहरे में लिपटा बीगोद शीत लहर ,ठंडी हवा, हल्की बूंदाबांदी ने बढ़ायी ठंड

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान


बीगोद– मंगलवार को सुबह से 12 बजे तक कोरोहा छाये रहने से व शीतल लहर, ठंडी हवाएं चलने के साथ सुबह 12 बजे तक सूर्य देवता के दर्शन को तरसे लोग। कस्बे के क्षेत्रों में रात को तापमान कम रहने से खेतों में पाला गिर गया जिससे सब्जियों को नुकसान होने का अनुमान है। सुबह कोहरे के साथ हल्की बूंदाबांदी देखी गई जिससे ठिठुरन बढ़ने से लोग पूरे दिन अलाव का सहारा लेते नजर आये। सुबह से ही चाय चाट पकौड़ी दूध जलेबी की दुकानों पर भीड़ उमड़ी जो पूरे दिन तक जारी थी। शीतलहर ठंडी हवाओं में बच्चे स्कूल पढ़ने पहुंचे व अध्ययन किया।,

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ध्वज-प्रदान कार्यक्रम सम्पन्न

  बीगोद-राष्ट्र सेविका समिति बीगोद शाखा द्वारा भारतीय हिन्दू नववर्ष मनाया गया! जिसमें समिति की …