Breaking News

भटनी(देवरिया)-मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा

IBN NEWS रिपोर्ट देवब्रत दीक्षित भटनी

भटनी(देवरिया) क्षेत्र के ग्राम चाँदपार मे नवनिर्मित शिव मन्दिर मे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भव्य कलश यात्रा निकली । कलश यात्रा गांव के लोगो ने बढ़चढ़ कर भारी संख्या में भाग लिया। इस दौरान हर हर महादेव के जयकारे से गूँज उठा।
भगवान शिव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की कलश यात्रा चाँदपार से पेट्रोल पम्प से बाईपास रोड होते हुए 116नम्बर रेलवे ढाला के पास पहुची। इसके बाद नगर के मुख्य मार्ग से बीच से होकर गांधी चौक होते हुए रामलीला मैदान के रास्ते जंगली जलपा मां मन्दिर पहुँची।जहाँ गण्डक नदी से श्रद्धालुओं ने जयकारे के बीच कलश में जल भरा। इसके बाद कलश यात्रा पुनः बाईपास रोड होते हुए मन्दिर परिसर चाँदपार वापस पहुंचा। ।जहाँ मन्दिर में काशी से पधारे आचार्यो द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान शिव की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा कराया गया।इसके बाद विद्वानों द्वारा शिव पुराण का रसपान कराया गया। कलश यात्रा मे ग्राम प्रधान मनोज कुमार गुप्ता, सुभाष बारी, रामभरोसा शर्मा, मुरलीधर, विशाल गुप्ता ,दीनानाथ शर्मा, रामकृष्ण यादव, प्रेम सागर शर्मा , रामकृपाल गुप्ता ,सत्येंद्र प्रजापति, रामचंद्र ,छेदी ,मुन्ना, लाल यादव ,रामप्रवेश, राजू गौड़,मालती देवी, जयंती देवी, रामवती देवी, बिंदु, किरन, मंजू आदि ने बढचढ कर हिस्सा लिया

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …