Breaking News

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

 

मनीष दवे IBN NEWS

भीनमाल :- उपखंड की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार रामसिंह राव को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लगभग 20 वर्षों से सरकार में अपनी सेवाएं निरंतर दे रही है, लेकिन हमें अभी तक स्थाई कर्मचारी घोषित नहीं किया है। उन्होंने कहा कि हमारा मानदेय बहुत ही कम है। इससे हमारा परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। सरकार जो मानदेय दे रही है उससे पूरा पूरा खर्च नहीं चल पा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में बताया कि सरकार हमें पदोन्नति दें एवं 50 प्रतिशत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सुपरवाइजर बनाए। उपखंड में लंबे समय से मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को पूर्ण केंद्रों में क्रमोन्नति देने की मांग की। सेवानिवृत्ति पर एकमुश्त के रूप में 5 लाख एवं बीमारी अवकाश देने को प्राथमिकता देने की मांग भी की। ज्ञापन में बताया कि चुनाव घोषणा के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्थाई कर्मचारी घोषित करने की घोषणा की थी लेकिन अभी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संतोष देवी, सूरज, गीता देवी, कंचन, मंजू, ललिता, पुष्पा, जसोदा, पारू, पवनी सहित कई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

डमी वॉलंटियर्स को भेज चेक पॉइंट्स का किया जाएगा निरक्षण:लोकसभा निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट   फरीदाबाद:उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि आदर्श आचार …