Breaking News

महाराजगंज जिले की पुलिस द्वारा भिन्न-भिन्न मामलों में कार्रवाई कर अभियुक्तों को भेजा गया जेल तथा वाहनों से हुआ शमन शुल्क वसूल

Ibn24×7news
महराजगंज
जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भिन्न-भिन्न स्थानों पर दो पहिया वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट लगाये, बिना अनुज्ञप्ति, सवारी गाडियों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर व तेज गति से वाहन चलाते समय तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 126 वाहनों का चालान किया गया तथा 04 वाहन से 4000/- का समन शुल्क वसूल किया गया ।
शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही के विभिन्न मामलों में शान्ति भंग की आशंका व भविष्य में शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जनपद के विभिन्न थानों से कुल-15 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।पैदल गश्त अभियान में पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे पैदल गश्त अभियान के तहत जनपद पुलिस के सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अलग-अलग टीम बनाकर पैदल गश्त अभियान को जारी रखते हुए दुकानदारों, व्यापारियों तथा आम जनता से सम्पर्क स्थापित किया गया तथा उनकी समस्या सुनी गयी। कस्बा में स्थित चौराहों, सड़क की पटरियों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने में पुलिस का सहयोग करने को कहा गया। जिससे चौराहों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर यातायात सुगम हो सके।
आबकारी अधिनियम में की गयी कार्यवाही में थाना घुघली पुलिस द्वारा अभियुक्त रामचन्द्र पुत्र रामसुभग नि0 हरखपुरा थाना घुघली जनपद महराजगंज के कब्जे से 05 लीटर देशी शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 98/22 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम में व अभियुक्त वाल्मिकी पुत्र छांगुर नि0 हरपुर महंथ थाना घुघली जनपद महराजगंज के कब्जे से 05 लीटर कच्ची शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 99/22 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी । थाना बृजमनगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त हीरालाल पुत्र बलिराम नि0 लेहड़ा थाना बृजमनगंज जनपद महराजगजं के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 45/22 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान किया गया ।
विवेचनाओं के निस्तारण में पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा गुण-दोष के आधार पर विवेचना की कार्यवाही करते हुए कुल- 03 विवेचनाओं का निस्तारण किया गया ।
जनपद में विभिन्न अपराधों में कुल- 18 अभियुक्तो को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी ।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …