Breaking News

केंद्रीय राज्य मंत्री और परिवहन मंत्री ने 50 लाख के मामले को सुलझाने वाले पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

 

 

फरीदाबाद से खुशी वत्स की रिपोर्ट

 

फरीदाबाद:स्टील मोगर्स सेक्टर-25 में पिछले दिनों 50 लाख के घपले के मामले को सुलझाने वाले सेक्टर-58 के इंस्पेक्टर भारतेंदु और एएसआई मकसूद खान को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शाल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर उद्योगपति योगेश गुप्ता मौजूद रहे। योगेश गुप्ता ने दोनों मंत्रियों का उनकी कंपनी पहुंचने पर स्वागत किया और मंत्रियो द्वारा व पुलिस प्रशाशन द्वारा की गई मदद के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने उद्योगपतियों की समस्याएं सुनी और उन्हें आश्वासन दिलाया कि केंद्र व हरियाणा की सरकार आम आदमी के साथ साथ सभी व्यापारी और उद्योगपतियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी रखती है।

उन्होंने कहा कि आज उद्योग नगरी में करोड़ों के विकास कार्य चले हुए है।आने वाले समय में फरीदाबाद उद्योग जगत को नए पंख लगेंगे और फरीदाबाद उद्योग नगरी फिर से तरक्की की राह पर चलकर दुनिया मे अपनी अलग पहचान बनाएगा। इस मौके पर लोहा मंडी के द्वारा बिल्लू कालरा, शिवालिक प्रिंट्स के मालिक नरेंद्र अग्रवाल,संदीप सिंघल,प्रदीप सिंघल अजय जुनेजा,सुनील गुलाटी,मनोज टाटिया,अजय गुप्ता,एसके बत्रा,सुनील गर्ग,देवेंद्र गर्ग,संजीव अग्रवाल,मुकुंद गुप्ता सहित समस्त उद्योगपति मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मोदी सरकार ने हर वर्ग के उत्थान के लिए किया काम:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस …