Breaking News

डा0 दंपति के गिरे हुए 2.5 लाख रूपये व जेवरात से भरा बैग पुलिस ने लौटाया

 

रिपोर्ट ब्यूरोगोरखपुर।उ0नि0 प्रशि0 प्रवीण कुमार कश्यप मय उ0नि0 नितेश वर्मा के बाद समाप्त करने शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था त्यौहार चैत रामनवमी के अवसर पर देवी पाटन मंदिर थाना क्षेत्र तुलसीपुर जनपद बलरामपुर से वापस थाना हाजा आते समय उ0नि0 प्रशि0 प्रवीन कुमार कश्यप, थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर उ0नि0 प्रशि0 नितेश वर्मा थाना सिकरीगंज के साथ रास्ते मे एक अदद बैग रोड पर गिरा हुआ मिलने जिसे खोलकर देखने पर उसमें नगद राशि और कुछ सामान मिला, जिसको साथ थाना लाकर गिनती की गयी तो नगद कुल 217457/-रू0 (दो लाख सतरह हजार चार सौ सतावन ), एक लेडिज घड़ी मैक्सिमा, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक ATM, PNB बैंक का, एक जोड़ा कान के झुमके पीली धातु, 04 बिछिया सफेद धातु, एक पायल सफेद धातु व अन्य घरेलु सामान मिला उक्त सामान को थाना हाजा पर सुरक्षित रखकर उक्त सामान के मालिक का मो0नं0 पता कर जरिये दूरभाष सूचित करते हुए व उच्चाधिकारीगण को अवगत कराते हुए थाना स्थानीय पर बुलाया गया । मालिक स्तूति सिंह साथ में उनके पति व दो बच्चियाँ भी थी, को सन्तुष्टि के आधार पर, क्षेत्राधिकारी खजनी व प्रभारी निरीक्षक हरपुर बुदहट महोदय व उ0नि0प्रशि प्रवीन कुमार कश्यप थाना हरपुर बुदहट,जनपद गोरखपुर, उ0नि0प्र0 नितेश वर्मा थाना सिकरीगंज,जनपद गोरखपुर व अन्य द्वारा उक्त सम्पूर्ण सामान नियमानुसार सुपुर्द किया गया ।

उक्त सराहनीय कार्य के लिए उ0नि0 गण उपरोक्त को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया ।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …