Breaking News

एबीवीपी के कार्यकर्ता 5 जून पर्यावरण दिवस पर सेल्फी विद परिंडा अभियान का करेंगे आगाज

 

मनीष दवे -भीनमाल

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम एसएफडी द्वारा पर्यावरण दिवस पर सेल्फी विद परिंडा कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।एसएफडी जिला संयोजक जयेश त्रिवेदी ने बताया की
कोरोना संक्रमण बचाव हेतु सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन के कारण आज बेजुबान पशु व पक्षियों के लिए भी भोजन का संकट खड़ा हो गया है।


इस बात को मध्य नजर रखते हुए इस विषम परिस्थिति में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला भीनमाल के सभी इकाइयों में सेल्फी विद परिंडा अभियान शुरू किया जाएगा,इस अभियान के तहत सभी कार्यकर्ताओ को लोक डाउन के नियमो का पालन करते हुए अपने घर के छत पर या बालकनी में पक्षियों के लिए एक परिंडा सपरिवार स्थापित करने का आग्रह किया जाएगा एवं इस अभियान के बारे में परिवार,छोटे बच्चे, एवं समाज के प्रत्येक व्यक्ति को समझावें ,उन्हें दिखावे की परिस्थिति कैसी भी हो परिवार के पोषण के साथ-साथ, हमे जीव जगत का भी पोषण करना चाहिए। त्रिवेदी ने बताया कि सभी कार्यकर्ता इस अभियान के तहत एक संकल्प लेंगे की आपने जो परिंडा लगाया है उसे नियमित रूप से अवश्य भरेंगे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ध्वज-प्रदान कार्यक्रम सम्पन्न

  बीगोद-राष्ट्र सेविका समिति बीगोद शाखा द्वारा भारतीय हिन्दू नववर्ष मनाया गया! जिसमें समिति की …