Breaking News

एबीवीपी का सदस्यता अभियान प्रारम्भ,दिव्य ज्योति महाविद्यालय से किया आगाज

 

मनीष दवे IBN NEWS

भीनमाल :–. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भीनमाल इकाई द्वारा स्थानीय दिव्य ज्योति महाविद्यालय में वर्ष 2021—22 की सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। एबीवीपी भीनमाल के नगर मंत्री धनाराम देवासी तथा महाविद्यालय के डायरेक्टर प्रकाश जांगू ने सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। एबीवीपी के पूर्व प्रदेश एस एफ डी संयोजक अंकित दुआ ने बताया कि एबीवीपी से विद्यार्थियों का जुड़ना देश के लिए आवश्यक है।

विद्यार्थियों को राष्ट्रहित में कार्य कर रहे लोगों की पहचान होनी चाहिए।परिषद विद्यार्थियों में ज्ञान, शील व एकता का रोपण कर उनके व्यक्तित्व को विकसित करती है। साथ ही उनमें समाज के प्रति सकारात्मक दृष्टि भी पैदा करती है।वही छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक देवासी ने विद्यार्थियों को एबीवीपी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर नगरमंत्री धनाराम देवासी ने अपने उद्बोधन में कहा कि एबीवीपी छात्रों को अपनी आवाज बुलंद करने का ताकत प्रदान करती है। यही एक संगठन है जो हर परिस्थितियों में छात्रों को मदद करने में आगे आता है। इस कोरोना काल में मिशन आरोग्य रक्षक, मिशन साहसी, मिशन तिरंगा आदि अभियान चलाकर समाज हित में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सकारात्मकता फैलाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन का सदस्य बनना भी गर्व की बात है। छात्र, छात्रा एवं शिक्षक ही इसकी सदस्यता ले सकते हैं। छात्र सदस्य बनकर अपना व्यक्तित्व एवं बौद्धिक विकास कर सकते हैं। इस अवसर पर महिपाल सिंह. भाविन व्यास. सागर अरोड़ा. रोहित सेन. मयंक दवे. कुणाल दर्जी. प्राध्यापक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अग्रवाल ने किया मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क, ग्रामीणों ने जेसीबी से फूल बरसाकर किया स्वाग

    बीगोद – भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल …