Breaking News

बीगोद-तृतीय दिवस पर आवाहित देवो का पूजन कर मूर्तियो का अनाधिवास व शक्कराधिवाश किया

यज्ञ महोत्सव के तृतीय दिवस पर 154 जोडो ने सपत्नीक 2 लाख पच्चीस हजार आहुतियां हवन कुंड में प्रदान की

बीगोद– बनास नदी के तट पर त्रिवेणी महादेव मंदिर परिसर में गुरुवार को नाथ समाज द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय भावनात्मक महारुद्र यज्ञ एवं नवनिर्मित गुरु गोरखनाथ में गौ रक्षक नाथ की मूर्ति व स्वर्ण कलश स्थापना एवं 21 विश्वती कुंड आत्मक महारुद्र यज्ञ के तृतीय दिवस पर आवाहित देवताओं का पूजन किया। सुबह मूतियों का अन्नाधिवास कराया गया। यज्ञचार्य पंडित राजेश कुमार वेदाचार्य व पंडित बनवारी लाल, पंडित सुरेश कुमार सामवेदाचार्य प्रधान हवन करवाया । यज्ञ के तृतीय दिवस पर 25 पंडितों उपस्थित मे 154 जोडो ने सपत्नीक मंत्रोचार द्वारा 2 लाख पच्चीस हजार आहुतियां हवनकुंड मे दी। यज्ञ के दौरान क्षेत्रीय विधायक गोपाल खंडेलवाल में शिरकत की सन्तो से आशीर्वाद लेकर हवन वेदिका की परिक्रमा लगायी। उस दौरान समाज बंन्धुओ विधायक का स्वागत किया। दिन को 2 बजे मूतियों का शक्कराधिवाश हुआ। शाम को यज्ञ की महा आरती के बाद हेमराज योगी पार्टी द्वारा भजन संध्या का आयोजन हुआ। महारुद्र यज्ञ में सभी आदिनाथ समाज के लोग मौजूद थे। चतुर्थ दिवस शुक्रवार को पंडितों द्वारा धृताधिवाश, धूपाधिवास कराया जायेगा। इस दौरान क्षैत्रीय विधायक गोपाल खंडेलवाल, पंचायत समिति सदस्य शंकर नाथ योगी, कल्याण नाथ, अर्जुन नाथ, गुलाब नाथ, राम नारायण नाथ ,शंभू नाथ , भवन नाथ, रतन नाथ ,गोपाल नाथ ,प्रकाश नाथ आदि उपस्थित रहे। (फोटो कैप्शन-1- 154 यजमान सपत्नीक हवन मे 2 लाख 25 हजार आहुतियां देते
2– कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक गोपाल खंडेलवाल व योगी समाज बंन्धू
3- गौरखनाथ की सचित्र प्रतिमा)
फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अग्रवाल ने किया मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क, ग्रामीणों ने जेसीबी से फूल बरसाकर किया स्वाग

    बीगोद – भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल …