Breaking News

चाय पीने के बहाने युवक को घर पर बुलाकर मकान में बंद कर मारपीट कर जातिगत शब्दों से अपमानित किया

 

बीगोद– क्षैत्र कै देवनारायण झोपड़ा (जालिया) गांव के एक युवक को एक व्यक्ति ने चाय के बहाने घर पर बुलाने के बाद मकान का दरवाजा बंद कर सरियों व लाठियों से 1 घंटे तक मारपीट कर जातिगत अपमानित किया बल्कि फांसी भी लगाई। गांव वालों ने बीच-बचाव कर युवक को आरोपियों के चंगुल से छुड़वाया पीड़ित ने बीगोद थाने में एफ आर आई दर्ज कराई । बीगोद ने बताया कि जगदीश पुत्र राजू बेरवा ने रिपोर्ट दी कि 17 मई को किशन पुत्र तुलसा कहार ने उसे घर बुलाया और कहा कि चाय पी लो फिर काम पर चलते हैं। जैसे ही वह मकान में घुसा किशन के साथ ही पीछे से किसी ने दरवाजा बंद कर दिया और अंदर 4 औरतें वह एक लड़का था इन सब ने लकड़ी व सरियों से बुरी तरह पीटा और हाथ पैर कमर की हड्डियां टूट गई। एक औरत बार निकली और 5 जनों को बहार से बुलाया गया। इन 5 लोगों ने लाठियां लातो से उसे बुरी तरह पीटा और फांसी लगाई जातिगत अपमानित किया एक घंटे बंद रखा फिर गांव वालों ने बड़ी मुश्किल से उसे छुड़वाया। पुलिस ने पीड़ित की इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भीलवाड़ा – जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक

Ibn news Team (प्रमोद कुमार गर्ग) भीलवाड़ा, 3 सितंबर। जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता …